ट्रैफिक नियमों में एक बार फिर बदलाव हुए हैं ऐसे में अब नए नियमों के तहत यदि आपके पास गाड़ी के पूरे कागज है तो भी आपका 2000 हजार रुपए का चालान काटा जा सकता है. ऐसा किन परिस्थितियों में होगा? इसी विषय में हम आज चर्चा करने जा रहे हैं. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यदि आप किसी भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा आपके वाहन की जांच पड़ताल अथवा कागजी कार्यवाही करते समय उसके साथ दु’र्व्यवहार करते हैं तो आप जुर्माने के योग्य हैं.
यदि आप कागजी कार्यवाही में दखलअंदाजी करने का प्रयास करते हैं तो भी आप का चालान काटा जा सकता है. नियम 179 MVA के तहत उस पुलिस कर्मी को आपका 2000 रूपये का चालान काटने का अधिकार है. क्योंकि ऐसा कई बार देखा जा सकता है कि कागजी कार्यवाही के दौरान कई लोग पुलिसकर्मियों के साथ बेहद बदतमीजी से बात करते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगते हैं.
तर्क वितर्क में कई बार तो लोग पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई पर भी उतर जाते हैं. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी से बात ना करें. लेकिन इसके बावजूद लोगों को इस तरह की पालना नहीं करते हैं. ऐसे में चालान एक अच्छा विकल्प हो सकता है. वहीं अगर कोई पुलिसकर्मी किसी व्यक्ति के साथ बदतमीजी करता है तो व्यक्ति को उसकी शिकायत करने और यहां तक कि अदालत में जाने का भी पूरा अधिकार होता है.
यही आपको एक और खास बात बता दें कि अब हेलमेट पहने जाने पर भी ₹2000 तक का चालान काटा जा सकता है. दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यदि आपने हेलमेट पहना है और उसकी पट्टी नहीं पहनी है तो भी आप का ₹1000 का चालान काटा जा सकता है. वहीं यदि आपने कोई खराब हेलमेट पहना हुआ है तो भी आप का ₹1000 तक का चालान काटा जा सकता है. आपको बता दें कि यह कार्यवाही 194 D MVA के तहत की जाएगी.