राजस्थान सवाई माधोपुर के इस Fort की खूबसूरती से आंखे नहीं हटा पाएंगे, जाने इसका किराया और खुलने का समय

Rajasthan, Sawai Madhopur Fort — यूं तो पूरे राजस्थान में ही कई ऐतिहासिक किले और इमारतें हैं जो अपनी बेहतरीन कला शिल्प के चलते बेहद प्रसिद्ध है. लोग इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. लेकिन इन दिनों राजस्थान के सवाई माधोपुर से थोड़ी दूरी पर स्थित चौथ का बरवाड़ा होटल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि यह वही होटल है जहां कुछ समय पहले बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने शादी की थी. दोनों बॉलीवुड स्टार की शादी के बाद से ही यह होटल अब मेहमानों से फूल रहता है और इन दिनों बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे सिक्स सेंसेज वाला होटल कहा जाता है.

वहीं अगर किले के इतिहास पर नजर डालें तो बता दें कि इसका निर्माण तकरीबन 700 साल पहले 14 वीं शताब्दी में हुआ था. इसे चौहान राजाओं द्वारा बनाया गया था और यह किला राजावत राज्य वंश के राजा मानसिंह के अधीन था. लेकिन समय के साथ इसका मेंटेनेंस बेहतर ढंग से नहीं हुआ जिसके चलते आजादी के बाद से यह महान गढ़ खंडहर में तब्दील हो गया.

जिसके बाद चौथ का बरवाड़ा के राजपरिवार ने साल 2010 में इस किले को 20 करोड़ में बेच दिया और बाद में इसे होटल का रूप देने के लिए यहां तकरीबन 80 करोड़ रुपए की लागत खर्च की गई.

अब इस होटल को पूरी तरह से एक भव्य महल का रूप वापस दिया गया है जिसमें तकरीबन दो महल और कई मंदिर स्थित है. इस शाही होटल में तकरीबन 30,000 वर्ग फुट का स्पा और फिटनेस सेंटर भी है. जिसका यहां आने वाले मेहमान खूब आनंद उठाते हैं.

कितना है किराया और क्या-क्या है विशेष सुविधाएं?

इस रॉयल होटल में 48 शाही सूइट है जो आपको राजाओं की लाइफ स्टाइल से रूबरू कराता है. यहां तमाम शाही सुविधाएं उपलब्ध है जिनके प्रयोग से आप बिल्कुल एक राजा की भांति महसूस करते हैं. वहीं अगर किराए की बात करें तो अपनी लग्जरी सुविधाओं के चलते यहां 1 दिन का किराया तकरीबन 2.5 लाख रुपए पड़ता है.

एक दम राजा शाही अंदाज वाले है होटल के व्यू प्वाइंट

होटल की व्यू प्वाइंट की बात करें तो यहां से आप बरवाड़ा झील के कई लुभावने दृश्यों का लुफ्त उठा सकते हैं. वहीं यह होटल नेशनल पार्क रणथंबोर के बिल्कुल नजदीक है. जहां आप बाघों और अन्य कई जानवरों को निहार सकते हैं. ऐसे में यहां आपको एक कंपलीट किंग वाली फीलिंग आती है.

अक्टूबर से दिसंबर से रहता है फुल

यूं तो इस होटल के पूरे रूम हर सीजन में काफी फूल रहते हैं. लेकिन अक्टूबर से दिसंबर तक रणथंम्भौर के सीजन में यहां लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. जिसका असर होटल पर भी पड़ता है. क्योंकि यह रणथंम्भौर से महज 25 किलोमीटर दूर स्थित है इसीलिए यहां आने वाले लोगों की लाइन लगी रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *