राजस्थान, करौली-भरतपुर — हमारे समाज में चारों तरफ शादियों में हेलीकॉप्टर से विदाई करने का चलन बढ़ता जा रहा है. वर्तमान समय में ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने देखने को मिलते हैं और हाल ही में भरतपुर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. जहां एक सामान्य परिवार की बेटी को दुल्हन बनाकर हेलीकॉप्टर से ससुराल लाया गया.
यहां दुल्हन की इस शानदार विदाई को देखने लिए कई ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और अचरज करते रह गए. यहां एक ऐसे इलाके में हेलीकॉप्टर से विदाई का प्रोग्राम संपन्न हुआ. जहां अधिकतर गाय भैंस और बकरियां चरती है. ऐसी जगह पर जब अचानक हेलीकॉप्टर उतरा तो यहां ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और गांव वाले लगातार हेलीकॉप्टर को निहारते रहे.
जिसके बाद से ही यह शादी चर्चा का विषय बन गई है. लिहाजा यहां सुरक्षा मानकों को तय करने के लिए पुलिस द्वारा हेलीकॉप्टर के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी की गई साथ ही यहां कुछ पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया. ताकि हेलीकॉप्टर को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे.
बता दें कि वैर विधानसभा के ग्राम पंचायत गांगरोली के गांव प्रेम नगर में एक किसान दिनेश चंद सैनी की बेटी खुशबू की हाल ही में शादी सवाई माधोपुर के नादौती तहसील के गांव कैमरी में रहने वाले विजेंद्र सैनी से हुई है. यहां बाराती दुल्हनिया को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से आए और बेटी खुशबू की विदाई हेलीकॉप्टर से संपन्न हुई.
बता दें कि कैमरी गांव में रहने वाले दूल्हे के पिता राधेश्याम सैनी एक ठेकेदार है उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले तक ही वह अपने परिवार के एक बच्चे को प्लास्टिक हेलीकॉप्टर से खिला रहे थे. उस दरमियान एक ग्रामीण उनके पास आया और उसने तंज कसते हुए कहा कि राधेश्याम केवर हेलीकॉप्टर अपने बच्चे को ही खिलाते रहोगे या दुल्हन को लाने के लिए भी हेलीकॉप्टर भेज रहे हो?
जिसके बाद से ही राधेश्याम ने तय किया कि वह अपनी बहू की विदाई हेलीकॉप्टर से ही करवाएंगे. खुशबू के पिता दिनेश सैनी को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा शायद उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी में यह दिन आएगा! जिसके बाद से ही यह शादी भरतपुर और करौली में चर्चा का विषय बनी हुई है.
गांव में रहा उमंग का माहौल
वहीं इस विषय में वैर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने कहा कि गांव की बेटी खुशबू की हाल ही में शादी हुई है जिसका दुल्हा हेलीकॉप्टर से आया और हेलीकॉप्टर से ही विदाई का प्रोग्राम संपन्न हुआ. सुरक्षा मानकों को लेकर हेलीकॉप्टर के चारों और बैरीगेटिंग गई. वहीं ग्रामीण लक्ष्मण ने कहा कि गांव में काफी खुशी का माहौल रहा जब गांव की बेटी दुल्हन बनकर अपने पति के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर ससुराल पहुंची और गांव वालों ने भी आगे बारात का खूब स्वागत किया.