राजस्थान में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा स्टैचू; जो कर देगा स्टैचू ऑफ यूनिटी को भी फेल

राजस्थान — कुछ ही समय पहले देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टेचू को आम जनता के लिए खोला गया है और इसका नाम Statue of Liberty (स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी) रखा गया है जो कि वर्तमान समय में देश का सबसे बड़ा स्टैचू है. लेकिन अब इस स्टेचू का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक नया स्टैचू तैयार किया जा रहा है जो कि कुछ ही समय में आम जनता के लिए बनकर तैयार हो जाएगा.

इसके निर्माण के लिए राजस्थान के नाथद्वारा में तैयारियां चल रही है. दरअसल राजस्थान के नाथद्वारा में सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टैचू की हाईट को टक्कर देने के लिए एक विशाल शिव प्रतिमा बनाई जा रही है और इसकी ऊंचाई सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू से भी कई ज्यादा होगी. ऐसे में यह विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा के रुप में बनकर तैयार होगी.

क्या है इस विशाल शिव प्रतिमा की खासियत ?

बता दें कि राजस्थान के प्रसिद्ध स्थल उदयपुर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूरी पर श्री नाथद्वारा में स्थित गणेश टेकरी पर सीमेंट और कंक्रीट से विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है. और यह कार्य 85% पूरा हो चुका है. इस प्रतिमा को मिर्जा ग्रुप द्वारा बनाया जा रहा है और यह मिर्जा ग्रुप के ड्रीम प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है. अब अगले साल तक इसे बनकर तैयार होना है.

ऐसे में साल 2023 तक यह प्रतिमा पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगी जोकि अपने आप में बेहद विशाल और ऊंची शिव प्रतिमा होगी. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जिस से उम्मीद लगाई जा सकती है कि अगले साल मार्च-अप्रैल तक इसका निर्माण कार्य पूरा होगा और इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

कितनी है ऊंचाई ?

इस विशाल प्रतिमा का निर्माण कार्य पिछले 4 वर्षों से चालू है और इसमें तकरीबन 3 लाख बोरी सीमेंट के साथ 2500 टन सरिए का इस्तेमाल किया जा चुका है. इसका निर्माण करने के लिए तकरीबन 750 कारीगर और मजदूरों नियमित कार्य कर रहे हैं. यह प्रतिमा इतनी विशाल है कि इसे 20 किलोमीटर के दायरे से ही देखा जा सकता है.

सबसे अहम बात यह है कि यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए चार लिफ्ट और तीन सीढ़ियों का प्रावधान भी रखा गया है. अगर इस प्रतिमा के हाइट की बात करें तो यह कुल 351 फुट ऊंची है जिसे श्री नाथद्वारा के पास गणेश टेकरी में 16 एकड़ क्षेत्र पहाड़ी पर बनाया जा रहा है.

इस प्रतिमा में भगवान शिव को ध्यान मुद्रा में दिखाया गया है जिनके पैर की ऊंचाई 80 फीट और हाथ की ऊंचाई 70 फीट वहीं कंधे की ऊंचाई 140 फीट और चेहरे की ऊंचाई 70 फीट है. अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी विशाल है और कितनी मनमोहक लगेगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *