राजस्थान रोडवेज में नियमित सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नए नियमों के तहत राजस्थान रोडवेज में पुलिस कर्मियों की भांति अब जेल कर्मियों को भी फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. इस कार्य के लिए जेल कर्मियों की तनख्वाह से प्रतिमाह केवल ₹500 काटे जाएंगे. ऐसे में यह उन जेल कर्मी कर्मचारियों के लिए सुलभता प्रदान करेगा जो नियमित रोडवेज में यात्रा करते हैं.
आपको बता दें कि महानिदेशालय कारागार की तरफ से यह प्रस्ताव रोडवेज प्रशासन को भेजा गया था जिसमें रोडवेज प्रशासन ने भी अपनी सहमति जताई है. जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान रोडवेज में पुलिसकर्मियों को फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया करवाई जाती है ऐसे में यह घोषणा भी अब जल्द होने वाली है कि कार्य जेल कर्मियों को भी राजस्थान रोडवेज में यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी.
आपको बता दें कि राज्य में पुलिस कर्मियों के वेतन से इसके लिए ₹300 महीना काटे जाते हैं वहीं जेल कर्मियों के लिए इसके लिए ₹200 अतिरिक्त काटे जाएंगे अर्थात उनकी तनख्वाह से हर महीने ₹500 की कटौती के साथ उन्हें यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि राजस्थान राज्य की वातानुकूलित और सुपर लग्जरी बसों में फ्री पानी की सुविधा भी जल्द करवाई जाएगी.
इस विषय में राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि बस में यात्रा के दौरान यात्रियों को 500 मिलीलीटर पानी की बोतल फ्री में मुहैया करवाई जाएगी. इस विषय में निविदा प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस कार्य के क्रियान्वयन के पश्चात प्रति यात्री ₹10 का वित्तीय भार सरकार उठाएगी.
परंतु यह देश की विकास योजना में एक अच्छा पहलू बनकर साबित हो सकता है साथ ही यह यात्रा तंत्र की सूरत भी सुधार सकता है. यह इस बात का संकेत भी है कि हमारा विकासशील देश विकसित होने की राह पर लगातार चल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस विषय में योजनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रतिबद्ध है.