राजस्थान, बीकानेर:— प्रदेश में विकास कार्यक्रम तेजी से गति पकड़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में सौर ऊर्जा के लिए कई भविष्य की फायदेमंद संभावनाएं भी दिख रही है. और इसी तर्ज पर प्रदेश में सौर ऊर्जा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए गए हैं.
बता दें कि अब यहां प्रदेश के बीकानेर के कोलायत में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क बनना है जो कि 3000 मेगावाट कैपेसिटी का होगा. इसे 2000 एकड़ में तैयार किया जाएगा और इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब बीकानेर दुनिया का सबसे बड़ा सोलर हब बन जाएगा. जिससे कि बीकानेर में 13,500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा.
वहीं वर्तमान समय के मौजूदा हालत की बात करें तो अब तक सबसे बड़ा सोलर पार्क राजस्थान के जोधपुर के भड़ला में है जिसकी कैपेसिटी 2245 मेगावाट है. इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब यह दूसरे स्थान पर आ जाएगा.
बता दें कि कोलायत में निर्माणाधीन इस पार्क को राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड द्वारा तैयार किया जा रहा है. जो कि अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क सेंट्रल ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ेगा और इसे तैयार होने में अभी तकरीबन 2 साल का समय लगना है.
अगर यह विकास कार्यक्रम की निर्माण गति पर नजर डालें तो मौजूदा समय में इस सोलर पार्क के ट्रांसमिशन लाइन समेत अन्य स्वीकृति जारी हो चुकी है. और इसका कार्य शुरू किया जा चुका है. बता दें कि 3000 मेगावाट के इस पार्क में प्राइवेट कंपनी रेंज एक्सपर्ट तैयार करा रही है. और इसका निर्माण होने के बाद बीकानेर आने वाले समय में बिजली आपूर्ति के मामले में अव्वल नंबर पर होगा.
सौर ऊर्जा के मामले में राजस्थान अव्वल
प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बीकानेर में 13,500 मेगावाट सोलर एनर्जी का उत्पादन हो सकेगा. जबकि वर्तमान समय में यहां 8000 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. वहीं गौरतलब है कि देश में सोलर एनर्जी उत्पादन के मामले में राजस्थान प्रदेश सबसे आगे हैं. और केंद्र सरकार ने नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार यहां राजस्थान प्रदेश में 10,506 सोलर बिजली पैदा करके अपना नाम टॉप पर दर्ज किया है.