राजस्थान, बुलेट ट्रेन :— देश में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन को लेकर लोगों को खासी उम्मीदें हैं. और परियोजना का कार्य भी तेजी से चल रहा है. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले कुछ ही समय में देश की पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. गौरतलब है कि देश की पहली बुलेट ट्रेन नई दिल्ली को मुंबई से जोड़ेगी. इस दरमियान राजस्थान प्रदेश को भी इसका अच्छा खासा लाभ मिलेगा.
क्योंकि बुलेट ट्रेन राजस्थान के भी कई जिलों से होकर गुजरेगी. बता दें कि जिन जिलों से बुलेट ट्रेन की कनेक्टिविटी होनी है उनमें अजमेर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा शामिल है. अर्थात् राजस्थान के इन 7 जिलों से बुलेट ट्रेन को अच्छा फायदा मिलने जा रहा है.
बता दें कि इस ट्रेन ट्रैक की शुरुआत दिल्ली के द्वारका द्वारका सेक्टर 27 से होगी. जिसकी कुल लंबाई 875 किलोमीटर अनुमानित है. इस 875 किलोमीटर लंबाई का तकरीबन 657 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान में से होकर गुजरेगा.
ऐसे में इस बुलेट ट्रेन के लिए राजस्थान में 9 जिलों में स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. वहीं कनेक्टिविटी की बात करें तो ट्रेन हरियाणा के रेवाड़ी और मानेसर से होते हुए राजस्थान के अलवर जिले में प्रवेश करेगी. जिससे अनुमानित प्रदेश के तकरीबन 337 गांव प्रभावित होंगे.
क्या है बुलेट ट्रेन की खूबियां ?
बुलेट ट्रेन एक हाई स्पीड ट्रेन है जो तकरीबन 320 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है. कहने का आशय यह हुआ कि बुलेट ट्रेन दौड़ने के पश्चात आप दिल्ली से जयपुर महज 1 घंटे से कुछ अधिक मिनट में पहुंच सकते हैं.
राजस्थान में यूं तो कई जिलों को इसका फायदा होने जा रहा है. लेकिन मुख्य रूप से राजस्थान के उदयपुर को इससे बड़ा फायदा होगा. क्योंकि यहां ट्रेन ट्रैक के लिए विभिन्न विकास कार्यक्रम आजमाए जा रहे हैं जिसमें 8 सुरंगों का निर्माण भी शामिल है.