20 हजार कीमत वाली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन घर ले आएं महज 4,130 रूपए में, जानें पूरी डिटेल

Amazon great Indian festival sale : फेस्टिवल सीजन की शुरूआत होने के साथ ही साथ कई बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने भी अपने सेल की शुरुआत कर दी है. ऐसे में अमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल में भी आपको कई कीमती चीजें काफी किफायती दाम में मिल रही है.

यूं तो इस सेल में आपको कई बेहतरीन चीजें काफी अच्छे दाम में मिल जाती है. लेकिन आज हम चर्चा करने जा रहे हैं कि कैसे अब आप एक ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को बेहतरीन दाम में खरीद सकते हैं?

ऐसे में अगर आप भी एक वॉशिंग मशीन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बिल्कुल सही है. जहां पर आप ऐमेज़ॉन के जरिए प्रोडक्ट कीमतों में कटौती, विभिन्न बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के तहत फायदा उठा सकते हैं.

खरीदारी करें इन वॉशिंग मशीन की

Panasonic 6 kg 5 star fully automatic top loading washing machine

इस मशीन की कीमत सामान्यतया ₹20000 है लेकिन 33% डिस्काउंट के बाद यह आपको ₹13490 में मिल जाती है. वहीं अगर बैंक ऑफर की चर्चा करें तो यहां स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10% अर्थात् 1250 रूपए की अतिरिक्त छूट मिलती है. वही एक्सचेंज ऑफर में आपको यहां ₹6860 तक की बचत होती है.

Haier HWM65– AE 6.5 kg top load fully automatic washing machine

इस मॉडल की सामान्यतया कीमत ₹19,990 है. लेकिन फेस्टिवल सीजन के दौरान आपको यह 13,990 रुपए में प्राप्त हो जाती है. यानी आप इसमें 30% तक की बचत कर पाते हैं. वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत यहां आपको अतिरिक्त ₹6806 की बचत मिलती है.

Godrej 6.2 KG Fully Automatic Top Loading Washing Machine

इस मशीन की कीमत ₹18,990 है लेकिन फेस्टिवल सीजन के देर में आपको यह 37% छूट के बाद ₹11,990 में मिल जाती है. इस दरमियान आप इसमें ₹7000 की बचत करते है. वहीं इसकी खास बात यह है कि इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको इसमें 10% डिस्काउंट भी मिलता है और एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको ₹6860 की अतिरिक्त बचत मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *