जयपुर की इन 5 जगहों पर दिन में जाना भी खतरे से खाली नहीं, जिनमें तो एक हॉन्टेड होटल भी शामिल

जयपुर:— हम अक्सर भूत प्रेत और आत्माओं जैसी चीजों के बारे में बातें करते हैं. लेकिन हर चर्चा में लगभग यही देखा जाता है कि कई लोग इन बातों को मानते भी हैं तो कई इनको महज भ्रम और कहावतें कहकर टाल देते हैं. हालांकि अब असलियत में भूत होते हैं या नहीं इसकी गारंटी तो वाकई कोई नहीं ले सकता.

लेकिन विश्वास करने वाले कई लोगों का यह कहना है कि ऐसी चीजें वाकई एक अस्तित्व रखती है और कुछ जगह ऐसी है जहां हम इनका एहसास ले सकते हैं. हमारे आसपास भी कई लोग ऐसे होते हैं जो भूतों को देखने का दावा भी करते हैं. तो वहीं कुछ लोग ऐसी नकारात्मक ऊर्जा को महसूस भी कर पाते हैं.

वैसे तो देश भर में ऐसे कई हॉरर और हॉन्टेड प्लेस है जहां भूतों के होने का दावा किया जाता है. लेकिन आज हम विशेष तौर पर जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बसे भूतिया जगहों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं. जहां लोगों द्वारा दावे किए जाते हैं कि यहां भूत रहते हैं.

जयपुर के आसपास के इलाकों में भूत होने का दावा ?

नाहरगढ़ किला

जयपुर के प्रसिद्ध स्थलों में से एक नाहरगढ़ किले के बारे में भी यह कहा जाता है कि यहां भूतों का निवास है. पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां नाहर सिंह भोमिया की आत्मा वास करती है. बताया जाता है कि जब इस किले का निर्माण हो रहा था तब महाराजा सवाई सिंह ने इस स्थान पर वास करने वाले नाहर सिंह की आत्मा को रुष्ट कर दिया था जिसके बाद वह यही निवास करता है. इसके साथ ही नाहरगढ़ किले और इसके आसपास में कई अज्ञात व्यक्तियों की मृत्यु भी देखी गई है.

भानगढ़ किला

जयपुर के पास अलवर के समीप स्थित भानगढ़ भारत की सबसे भूतिया जगह में से एक माना जाता है. जहां सरकार का भी कहना है कि यहां 5:00 बजे के बाद किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यहां जाने वाले अधिकतर लोगों को एक विशेष नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है. वहीं कई लोगों ने यहां विभिन्न शोर-शराबे, चीखें सुनने और आत्माओं को देखने का दावा किया है.

इस किले का निर्माण भी कुछ इस तरह से हुआ है कि यहां आपको एक डरावनी फीलिंग आती है. अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो आपको जयपुर अलवर रोड पर जयपुर से तकरीबन 4 घंटे की दूरी पर यह मिलेगा.

जल महल

बेहद सुंदर दिखने वाले जयपुर के तैरते हुए महल जल महल को भी भूतिया इलाकों में से एक माना जाता है. बता दें कि यह महल जयपुर की मानसागर झील के बीच बना हुआ है. जिसकी चार मंजिल पानी के नीचे है और पांचवी मंजिल पानी के ऊपर दिखती है.

वैसे तो यह दिखने में बेहद अद्भुत है लेकिन बताया जाता है कि यहां कई बार ऐसा एहसास होता है कि महल के अंदर कोई चीख पुकार कर रहा हो. इसके साथ ही पानी के अंदर होने की वजह से यहां सीवरेज की समस्याओं के चलते यह खंडहर में भी तब्दील हो गया था.

बृज राज भवन

जयपुर से तकरीबन 4 घंटे की दूरी पर कोटा के समीप स्थित यह महल आज एक हेरिटेज होटल में परिवर्तित हो गया है. लेकिन बताया जाता है कि यहां एक ब्रिटिश मेजर चार्ल्स की भारतीय सैनिकों द्वारा 1857 के विद्रोह में हत्या कर दी गई थी. लेकिन उसकी आत्मा आज भी यही भटकती है.

ऐसा बताया जाता है कि यह आत्मा अक्सर लोगों से मदद की गुहार लगाती रहती है. और यहां आने वाले कई लोगों को अपने मुंह पर थप्पड़ लगने का एहसास भी होता है. साथ ही यहां आने वाले लोगों को विभिन्न तरह के एहसास भी होते हैं.

राणा कुंभा पैलेस

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित राणा कुंभा पैलेस जो रानी पद्मिनी के जौहर के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है. बताया जाता है कि दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी से स्वयं की रक्षा करने के लिए यहां सैकड़ों महिलाओं ने आत्मदाह कर दिया था. और उन महिलाओं को आज तक शांति नहीं मिली है और उनकी आत्मा यही भटकती है. यही कारण है कि कई लोग यहां महिलाओं के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनने का दावा करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *