जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, स्कूली बच्चों के प्लेन से टकराया पक्षी

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाल ही में एयर एशिया के एक विमान के रवाना होने से पहले ही बड़े हादसे की खबर सामने आई है. हालांकि हादसा टल गया लेकिन दूसरी तरफ एयरपोर्ट पर बड़ी लापरवाही की बात भी सामने आई है.

क्या है पूरा माजरा?

दरअसल हुआ यूं कि एयर एशिया का एक विमान सुबह 10:25 पर मुंबई जाने के लिए तैयार था. लेकिन उसी वक्त उसके पंख से पक्षी टकरा गया और पक्षी विमान में ही फंस गया. हालांकि पायलट ने इसकी सूचना तुरंत ही एयरलाइन कंपनी और कंट्रोल रूम को दी.

जिसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया और तुरंत ही इंजीनियर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद तकरीबन 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विमान को उड़ने के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई और यह विमान जाकर 3:30 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ.

यात्रियों को करना पड़ा असुविधा का सामना?

अब जाहिर सी बात है कि इस लंबे समय अंतराल में यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा और एक समय ऐसा भी आया जब यात्रा रद्द होने के आसार बन चुके थे. यात्रियों को यहां असुविधाओं के चलते विभिन्न सोशल साइट्स पर यह वीडियो भी वायरल हुए हैं.

जिसमें स्कूली बच्चे समूह में फर्श पर बैठे हुए विमान का इंतजार करते हुए नजर आते हैं. यहां यात्रियों का आरोप यह भी है कि एयरलाइन कंपनी ने उनके लिए वैकल्पिक इंतजाम बिल्कुल भी नहीं किए हैं और उनके आराम का ख्याल नहीं रखा है.

नहीं होने दी कोई भी असुविधा

वहीं दूसरी तरफ एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि यहां परेशानी जैसी कोई भी बात नहीं है. तकनीकी कारणों के चलते देरी होना लाजमी है और ऑपरेशन की वजह से ही देरी हो गई है. यात्रियों को यहां लंच भी दिया गया है जबकि विमान में 150 यात्री थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *