महज ₹2000 की लागत से शुरू किया अपना बिजनेस, आज है 1300 करोड़ की अकेली मालकिन

मशहूर ब्यूटी और हेल्थ केयर कंपनी VLCC के बारे में आज कौन नहीं जानता ? ब्यूटी क्षेत्र में यह कंपनी इतनी मशहूर है कि लोग इसके नाम से ही इसके प्रोडक्ट खरीद लेते हैं. साफ तौर पर जाहिर है कि इस कंपनी ने अपने कस्टमर का इस कदर विश्वास जीत लिया है कि लोग आज इसके नाम से ही इसकी बेहतरीन क्वालिटी की परख कर लेते हैं.

वहीं अगर बात करें इस कंपनी की फाउंडर के बारे में तो आपको बता दें कि वीएलसीसी की फाउंडर वंदना लूथरा है. आज उन्होंने अपना इतना बड़ा नाम बनाया है कि वंदना आज करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर रही है. आज उनकी कंपनी की कीमत 13 सौ करोड़ से भी अधिक है साथ ही इनका बिजनेस भी कई देशों में चल रहा है.

वंदना ने साल 1989 में इस कंपनी की स्थापना की थी तब इसके लिए उन्होंने कोई बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट भी नहीं की लेकिन इसके बावजूद आज इनकी यह कंपनी देश की जानी मानी कंपनियों में से एक है. जिस वक्त वंदना लूथरा ने इस कंपनी की स्थापना की तब ब्यूटी और वैलनेस के क्षेत्र में लोग इतना काम नहीं कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लोगों के सामने एकदम नई पेशकश की.

वंदना बताती है कि इस काम को शुरू करने से पहले उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करके व्यवसाय की बारीकियों को समझने का प्रयास किया. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद जर्मनी में पोषण और कोस्टमोलोजी में उच्च शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने दुनिया भर में कई देशों में जाकर स्किन केयर के बारे में ज्यादा जानकारी जुटानी शुरू की.

जब उसने अपनी कंपनी की शुरुआत की तब उनके पास महज ₹2000 थे और इन पैसों में भी उन्होंने एक ऐसे क्षेत्र में कदम रखा जहां का उन्हें बिल्कुल भी ज्ञान नहीं था. इनको यह सब इतना आसान नहीं रहा और उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन वंदना लूथरा ने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत की बदौलत दिल्ली के सफदरजंग इलाके में वीएलसीसी का अपना पहला सलून खोला. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तमाम मुश्किलों से लड़ते हुए लगातार आगे बढ़ती रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *