राजस्थान : 47 ट्रेनों का बदला समय, 1 अक्टूबर से नए टाइम टेबल अनुसार चलेगी ये ट्रेनें

राजस्थान, उत्तर पश्चिम रेलवे :— भारतीय रेलवे ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़े बदलाव किए हैं और इनमें से सबसे बड़ा बदलाव उत्तर पश्चिम रेलवे की जोधपुर जयपुर इंटरसिटी को लेकर किया गया है. जिसमें इसकी यात्रा को अब पाली तक बढ़ा दिया गया है. इस बदलाव के साथ ही साथ अब ट्रेनों की स्पीड को भी बढ़ाकर मौजूदा समय से 5-10 मिनट का बदलाव किया गया है.

और साल 2019 के बाद यह सबसे बड़ा बदलाव है जिसे 1 अक्टूबर 2022 से लागू होना है. ट्रेन हेतु जारी किए नए टाइम टेबल के अनुसार अब जोधपुर सिटी स्टेशन की 39 और भगत की कोठी की 8 समेत मेड़ता रोड़ की 24 और बाड़मेर की 12 और जैसलमेर की 5 ट्रेनों का समय बदला गया है.

इनकी समय सारणी बदलने के साथ ही साथ मंत्रालय ने राज्य को कई नई ट्रेनों की सौगात भी दी है और इसके तहत एक नई ट्रेन जुड़ी है जिसमें दादर भगत की कोठी को 25 सितंबर से शुरू किया गया है. इसके साथ ही आगामी वर्ष से मार्च में 2 नई ट्रेनें भी जुड़ने जा रही है. तो आइए जानते हैं कि रेलवे बोर्ड ने किन ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है ?

इन तीन ट्रेनों के लिए हुए दिनों में बदलाव

  • गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर गुवाहाटी सप्ताहिक अब रविवार की जगह सोमवार को प्रस्थान करेगी.
  • गाड़ी संख्या 22644 जोधपुर चेन्नई सुपरफास्ट साप्ताहिक अब सोमवार की जगह हर मंगलवार को प्रस्थान करेगी.
  • गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर जम्मू तवी सप्ताहिक अब सोमवार, बुधवार और शनिवार को प्रस्थान करेगी.

ये पांच ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चलेंगी

  • संपर्क क्रांति आज शाम 7:40 की जगह 8:00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • बाड़मेर हरिद्वार एक्सप्रेस अब 40 मिनट की देरी से 11:45 प्रस्थान करेगी.
  • हावड़ा सुपरफास्ट अब 45 मिनट की देरी से 11:55 बजे प्रस्थान करेगी.
  • गुवाहाटी एक्सप्रेस अब रात्रि 2:50 बजे की बजाय सुबह 4:00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • जम्मू तवी एक्सप्रेस अब 25 मिनट की देरी से तड़के 4 बजे चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *