jaipur new night market

खुशखबरी: जयपुर में खुलने जा रहा नाइट मार्केट, Electronic से लेकर घर के सामान तक सब मिलेगा आधा दाम पर

जयपुर: अगर आप भी रात के ठंडे मौसम में शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो यह खुशखबरी आपके लिए है. राजधानी जयपुर में इस बात का खास ख्याल रखते हुए अब नाइट मार्केट की सुविधा भी कर दी गई है. जून माह से ही इसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी थी और अब लगभग पूरा भी कर लिया गया है. जो शहरवासी देर रात तक शॉपिंग करने के शौकीन हैं वह इस का लुफ्त उठा पाएंगे. इस विषय में जयपुर के चौड़ा रास्ता में शाम 7:00 बजे से रात्रि 1:00 बजे तक शहरवासी शॉपिंग कर पाएंगे.

बताया जा रहा है कि इस बाजार में तकरीबन 150 प्रकार की दुकानें हैं जिनमें नाना प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध है. यहां पर आपको पहनने, ओढ़ने, कॉस्मेटिक आइटम समेत फूड कोर्ट की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी. केवल इतना ही नहीं यहां पर लोग पान का आनंद भी ले सकते हैं. आपको बता दें कि यह कार्य हेरिटेज नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर किया है जिस पर तकरीबन 8 करोड़ रुपए की लागत बताई जा रही है. कुछ ही समय पहले इसके टेंडर भी पारित कर दिए गए थे.

जानकारी के लिए बता दें कि यह मार्केट त्रिपोलिया गेट से न्यू गेट तक होगा जिसमें तकरीबन 150 दुकानें हैं. हालांकि यह मार्केट हर रोज नहीं लगेगा बल्कि सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार और रविवार को ही यह बाजार खुलेगा. इसीलिए यहां 2 दिन के रात्रि कालीन बाजार के चलते ट्रैफिक भी बंद किया जाएगा. यहां हेरिटेज लाइटों की रोशनी के साथ इस बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा.

जहां पर खरीदारी के साथ ही साथ आप इसके दृश्यों का आनंद भी ले सकते हैं. खास तौर पर इस बाजार में राजस्थानी पारंपरिक वस्तुओं और व्यंजनों का आकर्षण केंद्र रहेगा. देर रात्रि तक स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों के साथ ही साथ यहां की शिल्प कला की शानदार मूर्तियां, चूड़ियां, मौजडि़या और ज्वेलरी आदि सब उपलब्ध होंगे. अगर आप भी इस बाजार के दृश्यों का आनंद लेना चाहते हैं तो आने वाले शनिवार रविवार को जरूर जाइए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *