Affordable SUV Cars With Security And High Speed :— देशभर में इन दिनों स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल अर्थात् एसयूवी गाड़ियों की मांग बढ़ रही है. और खासकर इस मामले में कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिसके चलते आज भारतीय मार्केट में ऐसी कई गाड़ियां मौजूद है. जिनकी कीमत काफी कम है. साथ ही ये काफी मॉडर्न तकनीकों से लैस है और यह बेहतरीन स्पीड के साथ सुरक्षा मानकों को पूरा करती है.
ऐसे में कहा जा सकता है कि एक एसयूवी वाहन से बेहतर स्पीड और पिकअप की अपेक्षा हमेशा दूसरे वाहनों से ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप भी एसयूवी गाड़ी लेने का विचार बना रहे हैं. तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं. जिनकी कीमत भी काफी कम है. साथ ही इनके फीचर भी बेहतर है.
Nissan Magnite
जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान भी काफी किफायती एसयूवी गाड़ी पेश करता है. जो कि आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इसमें आपको कुल 2 इंजन ऑप्शन मिलते है. जिसके एक वैरीअंट में कंपनी ने 1 लीटर क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड इंजन लगाया है.
इस गाड़ी में इंजन 72 ps की पावर और 96 nm का टॉर्च जनरेट करता है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 1 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसमें 100 पीएस की पावर और 160nm का टॉर्क जेनरेट मिलता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और सीबीटी गियर बॉक्स से लैस है. जिसके टर्बो इंजन का वेरिएंट महज 10.30 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.
Renault Kiger
यह किफायती गाड़ी किगर भी कुल 2 इंजन ऑप्शन के साथ आती है. जिसमें 1 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन 72 ps की पावर और 96 nm का टॉर्च जनरेट करता है. वही इंजन विकल्प के तौर पर यहां 1 लिटर टर्बो पैट्रोल का ऑप्शन भी मिलता है जिसमें 100ps की पावर और 160nm टॉर्क जनरेशन सुविधा मिलती है.
गाड़ी के दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आते हैं. और इसका टर्बो इंजन महज 10.20 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.
Hyundai venue
हुंडई की मशहूर कॉन्पैक्ट एसयूवी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. जो कि 3 इंजन में उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में आपको 83ps की पावर और 114nm टॉर्क जनरेट मिलता है. वहीं 1 लीटर टर्बो इंजन में यहां 120 ps की पावर और 172nm का टॉर्क जनरेट मिलता है. इसके साथ ही तीसरा वैरिएंट में डीजल के रूप में उपलब्ध है. जिसमें डीजल इंजन विकल्प के तौर पर 1.5 लीटर में सबसे ज्यादा पावरफुल है. यह 10.70 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.