दुनिया भर में पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों और प्रदूषण की समस्या ने अब लोगों को यातायात के दूसरे स्त्रोत खोजने पर मजबूर कर दिया है. पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहन पिछले कई समय से बाजार में उपलब्ध है और लोग इन में दिलचस्पी भी ले रहे हैं. ऐसे में एक बड़ी खुशखबरी और सामने आ रही है जिसमें एक बिल्कुल नई तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है.
दरअसल नीदरलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी स्क्वैड मोबिलिटी (squad mobility) ने हाल ही में सोलर सिटी मिनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. आपको बता दें कि यह 2 सीटों वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसे बिना किसी लाइसेंस के यूरोपीय संघ के कई देशों में वर्तमान के लिए चलाया जा सकता है. इस कार की निर्माता कंपनी के अनुसार इस कार को प्राइवेट खरीददार और फिल्ट खरीदार दोनों के लिए डिजाइन किया गया है.
कार की निर्माता कंपनी के अनुसार यह एक हल्का इलेक्ट्रिक वाहन है जो सौर ऊर्जा से चार्ज होता है. यह कंपैक्ट कार जल्द ही इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन के बीच की दूरी को कम कर सकती है. इस कार्य हेतु कंपनी ने विभिन्न सोलर सिटी कारों की बुकिंग करनी शुरू कर दी है.
कंपनी की योजना के अनुसार साल 2023 तक इन कारों की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. वहीं अगर बात की जाए इस कार की कीमत की तो यूरोपीय देशों में इसकी कीमत 6,250 यूरो तय की गई है जो भारतीय मुद्रा में तकरीबन 5 लाख रुपए पड़ती है.
आपको बता दें कि इस कार में 2 लंबे कद काठी के आदमी आराम से यात्रा कर सकते हैं साथ ही इसमें सामान रखने की जगह भी बनाई गई है. इस कार में 68 लीटर का कार्गो स्पेस दिया गया है. वहीं हवा और रोशनी के लिए खिड़कियां भी है. कार में दो दरवाजे भी हैं जिन्हें जरूरत पड़ने पर हटाया भी जा सकता है. साथ ही इसमें मोबाइल फोन और लैपटॉप चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिक हैंडल भी लगाए गए हैं.