अनोखा : इस रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर चकरा जायेगा दिमाग, सबसे बड़े नाम के साथ है बेहद ख़ास

Indian Railway:— भारत में रेल यात्रा यात्रा का सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला एक साधन है. जिसमें गरीब से गरीब और अमीर से अमीर तबके के लोग यात्रा करना पसंद करते हैं. चाहे छोटी दूरी हो या फिर बेहद लंबी दूरी हो, भारत में रेल से यात्रा करना काफी सुगम माना जाता है. क्योंकि यहां पर हर वर्ग विशेष के लोगों के लिए उनके बजट के हिसाब से टिकट मुहैया हो पाते हैं. साथ ही भारतीय रेलवे की कनेक्टिविटी भी विश्व में एक अच्छे पायदान पर है ऐसे में देशभर में किसी भी स्थान पर आसानी से पहुंच पाते हैं.

यही कारण है कि भारतीय रेलवे देश भर में सबसे अधिक कर्मचारियों वाला एक डिपार्टमेंट है. साथ ही भारतीय रेलवे विश्व के सबसे बड़े डिपार्टमेंट में से एक है. यहां दिनभर में इतने लोग यात्रा करते हैं जितने विश्व में कई देशों की आबादी भी नहीं है. अब इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय रेलवे की सफलता किस पायदान पर है!

ऐसे में जाहिर है कि विभिन्न रेल यात्रा के लिए यहां यात्रियों के गंतव्य स्थल हेतु कई रेलवे स्टेशन का निर्माण भी किया गया है. जिनके अलग अलग नाम है और अलग-अलग राज्यों के हिसाब से इनके अर्थ भी बदलते रहते हैं. यूं तो आपने रेलवे स्टेशन के कई अनोखे नाम सुने होंगे. लेकिन कहीं नाम ऐसे हैं जो बेहद मजेदार है और कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें हम आसानी से पढ़ भी नहीं पाते.

ऐसे ही एक मजेदार और विचित्र रेलवे स्टेशन के नाम के बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं. जो भारत देश के आंध्र प्रदेश राज्य में मौजूद है. बता दें कि यह स्टेशन देश में सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन के तौर पर जाना जाता है. और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इस रेलवे स्टेशन की स्पेलिंग ऐसी है कि अच्छे-अच्छे धुरंधरों का सिर भी चकरा जाए. इसमें अक्षर है जो अंग्रेजी वर्णमाला में भी शायद आसानी से पढ़ने में नहीं आ पाते.

क्या है इस रेलवे स्टेशन का नाम ?

बता देंगे जिस रेलवे स्टेशन के बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं उसका नाम Venkatanarasimharajuvaripeta है. अब इस नाम को देख कर आपको इतना तो अंदाजा लग ही गया होगा कि यह बेहद विचित्र है और आसानी से पढ़ने में नहीं आ पाता. हालांकि शब्द का क्या मतलब है यह तो वहीं के स्थानीय लोग ही जानते हैं. इस स्पेलिंग में कुल 28 अक्षर हैं और यह आंध्र प्रदेश में तमिलनाडु बॉर्डर के काफी करीब है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *