जयपुर, जयपुर मेट्रो :— प्रदेश राजधानी जयपुर समेत लगभग सभी प्रमुख शहरों में फेस्टिवल सीजन के चलते यात्रा के विभिन्न साधनों में यात्रियों की संख्या में बेहिसाब इजाफा हुआ है. और इसी के चलते भारतीय रेलवे समेत यात्रा के कुछ प्रमुख साधन प्राधिकरणों ने साधनों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है.
इसी कड़ी में अब जयपुर मेट्रो रेल निगम ने भी यात्रियों की सहूलियत हेतु मेट्रो के फेरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. जो कि पूरे अक्टूबर महीने चलते हुए 31 अक्टूबर तक प्रभावी होगी.
इसके चलते हाल ही में बोर्ड ने घोषणा की है कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जयपुर मेट्रो रेल संचालन के समय में वृद्धि करते हुए अब 1 दिन में 178 के बजाय 182 फेरे कर दिए गए हैं.
वह इस विषय में जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कुंजीलाल मीणा ने कहा है कि जयपुर मेट्रो की दिन में पहली ट्रेन बड़ी चौपड़ से मानसरोवर और मानसरोवर से बड़ी चौपड़ की तरफ सुबह 6:20 पर और आखिरी दोनों तरफ से 10:00 बजे अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करती है.
कुंजीलाल मीणा ने कहा है कि मेट्रो यात्रियों और पर्यटकों को हेतु नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और विभिन्न फेस्टिवल सीजन को देखते हुए खरीदारी और साज सजावट हेतु इस संचालन व्यवस्था की शुरुआत की गई है. जो कि पूरे फेस्टिवल चलेगी और उम्मीद है कि जयपुर मेट्रो रेल निगम की तरफ से यात्रियों को इससे बड़ी सहूलियत मिलेगी.