शुरू हुई सीकर और जयपुर के लिए डेली अप डाउन गाड़ी; झुंझुनू से भी बेहतरीन कनेक्टिविटी

जयपुर सीकर झुंझुनू कनेक्टिविटी :— रेलवे में लगातार यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए अब जयपुर से सीकर के बीच स्पेशल दिल्ली ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. और यह नियम 1 अक्टूबर से प्रभावी है जो कि कुल 31 दिसंबर तक चलाई जानी है.

बता दें कि यह ट्रेन चौंमू, गोविंदगढ़, रींगस, पलसाना होते हुए चलेगी. जिससे कि यहां के लोकल यात्रियों को बेहतरीन फायदा होगा. गौरतलब है कि वर्तमान समय में एक ट्रेन जयपुर से सीकर के बीच सप्ताह में 6 दिन चलती है. जिससे अब 1 अक्टूबर से रोजाना इसका रुट लोहारू तक बढ़ाया जा रहा है. ताकि झुंझुनू नवलगढ़ के लोग भी इसका फायदा उठा सकें.

इस विषय में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 04802 जयपुर स्टेशन से हर शाम 7:20 सीकर के लिए चलेगी. और रात्रि 9:55 पर सीकर जंक्शन पर पहुंचेगी. इसी तर्ज पर गाड़ी संख्या 04801 सीकर से जयपुर के लिए हर रोज सुबह 6:15 बजे रवाना होते हुए 9:30 पर जयपुर पहुंचेगी.

इस तरह से इस गाड़ी की समय सारणी इस तरह से तैयार की गई है कि ट्रेन से जयपुर और सीकर के बीच रोजाना अप डाउन करने वाले यात्री इसका सबसे ज्यादा फायदा उठा सकेंगे. जो लोग डेली रोजगार, नौकरी अथवा पढ़ाई हेतू बस या किसी अन्य साधन से अप डाउन करते हैं. उन्हें इस रेल के चलने से फायदा होगा.

वहीं आपको बता दें कि इस बीच ट्रेन गोरियां, रानोली शिशु, पलसाना, बावड़ी ठीकरिया, सोंथलिया, रींगस, छोटा गुड्डा, गोविंदगढ़ मलिकपुर, लोहारवाड़ा, चोमू सामोद, भट्टों की गली, नींदड़ बेनाड़ और ढेहर बालाजी स्टेशन पर रुकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *