Hero ने भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल के 3 नए वेरिएंट किए लांच, जान लीजिए कीमत और खासियत

Hero Lectro Cycle:— मशहूर कंपनी हीरो लैक्ट्रो ने हाल ही में अपनी मौजूदा सी और एफ श्रृंखला लाइनअप के अब तीन नए वेरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की है जिसे c1 व c5x और f1 कहा जा रहा है. जिनकी कीमत 32,999 रूपए से 38,999 रूपए के बीच अनुमानित है.

कंपनी का दावा है कि इन विशेष इलेक्ट्रिक साइकिल को शहर के साथ ही साथ ऑफ रोड इलाकों में भी बेहतरीन सेवा अनुभव के हिसाब से तैयार किया गया है. और इन ई साइकिल को बेहतर संरचनात्मक मजबूती और संक्षारण प्रतिरोधक क्षमता के लिए उन्नत ऐल्युमिनियम का प्रयोग किया गया है.

वहीं अगर इन साइकिल की खासियत के बारे में बात करें तो यह लैक्ट्रिक्स कुल 250 वॉट बी एल डी रियल हब मोटर्स और एक हाई पावर आयन बैटरी द्वारा संचालित है. और कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक साईकिल फुल चार्ज होने पर 30–25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 25 किलोमीटर तक चल सकती है.

वहीं कंपनी का यह भी दावा है कि यह साइकिल हालत में रोजाना की आवाजाही हिसाब से बेहतर है. और यह रोजाना के अप-डाउन के हिसाब से बिल्कुल अच्छा ऑप्शन है. इस साइकिल में आपको पोर्टेबल चार्जर के साथ ही साथ एक अलग से बैटरी प्राप्त होती है जिसे चार्ज करना और स्वैप करना बेहद आसान काम है. ऐसे में यह बेहद आसानी से चार्ज होकर लंबी दूरी की यात्रा तय कर सकती है. जो किसी भी अन्य साइकिल के मुकाबले में काफी ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *