Real Estate :— हमारे देश में फेस्टिवल सीजन में रियल एस्टेट का कारोबार जमकर चमक जाता है क्योंकि हर कोई त्योहारों के इस सीजन में विशेष प्रॉपर्टी की खरीदारी करना चाहता है. लेकिन कोरोना काल के चलते पिछले 2 सालों से रियल स्टेट का कारोबार ठप पड़ा था लेकिन अब एक बार फिर रियल एस्टेट ने गति पकड़ ली है और इसके चलते ही फेस्टिवल सीजन में कई बिल्डर ने अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर दिए हैं.
इस विषय पर कई भवन निर्माताओं का कहना है कि कोरोना काल में आर्थिक सुस्ती से जूझ रहे लोगों के अपने घर खरीदने का सपना साकार होने जा रहा है जो लोग अपने खुद के घर ना होने के चलते किराए के मकान में रहते हैं उन्हें अब शानदार मौका मिलने जा रहा है.
और विभिन्न शहरवासी फेस्टिवल सीजन में नवरात्रि से लेकर धनतेरस तक विभिन्न शुभ मुहूर्त पर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बुकिंग करवा रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन मुहूर्त में तकरीबन 200 करोड़ से अधिक के प्रॉपर्टी सौदे होने की गुंजाइश है.
जबकि शहरों में अपार्टमेंट से लेकर खुद की जमीन से अपने खुद के मकान लोगों की पहली पसंद बना हुए है. वहीं लोग रेडी टू मूव अपार्टमेंट भी लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जिनके लिए लोग अतिरिक्त पैसे देने को भी तैयार है. यहां रियल एस्टेट कंपनियां कई बंपर ऑफर भी दे रही है जिनकी मांग लगातार बढ़ रही है.
इसके चलते फेस्टिवल सीजन में कई कारोबारियों द्वारा कुछ रुपए देकर बुकिंग करवाकर बाकी पैसा पजेशन पर देने जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं. वहीं कुछ लोग बुकिंग के साथ अन्य कई विशेष ऑफर भी दे रहे हैं. अधिकांश लोग नवरात्रि में 1 अक्टूबर का इंतजार कर रहे थे जिसके चलते 1 अक्टूबर से ही प्रॉपर्टी की खरीदारी में खासा इजाफा देखा गया है जो कि धनतेरस तक चलने की उम्मीद है.
कितनी बढी है मांग ?
अगर बढ़ती हुई मांग के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि यहां 2 बीएचके फ्लैट की मांग में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि 3 बीएचके 30 फिसदी, 4 बीएचके में 20 फिसदी और 5 बीएचके में 10 फिसदी तक है.