जयपुर, गरबा महोत्सव ; अभिव्यक्ति — जयपुर में दैनिक भास्कर एवं सहयोगी की तरफ से आयोजित अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में जयपुर वासियों द्वारा गुजरात वासियों से भी ज्यादा जोरदार जोश देखा गया. जिसमें विभिन्न कंटेस्टेंट ने शानदार परफॉर्मेंस दी और कुल नवरात्रों में गरबा का खूब आनंद लिया.
यहां अभिव्यक्ति के हर दिन लोगों में एक विशेष उत्साह देखने को मिला. जहां चारों तरफ रोशनी से सरोबार ग्राउंड में उल्लास के साथ लोग थिरकते हुए नजर आए हैं. सबसे खास बात यह रही कि नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा की अराधना करते हुए भी विभिन्न पार्टिसिपेंट ने बेहद उत्साह के साथ गरबा किया है.
View this post on Instagram
यहां कई कंटेस्टेंट गरबा प्रतियोगिताओं के दौरान विभिन्न प्रकार के ड्रेस कैरी करके आए लेकिन एक पार्टिसिपेंट ने यहां खास उत्साह दिखाया. जब उन्होंने 1991 में बनवाया हुआ एक लहंगा साल 2022 में पहना. इस पार्टिसिपेंट का यह लहंगा उनकी शादी का है और सबसे बड़ी खास बात यह है कि यहां जरी जरदोजी से बने इस लहंगे का वजन तकरीबन 12 किलो है. 30 साल बाद पहना हुआ यह लहंगा भी उतना ही चमकदार लग रहा था जितना कि उनकी शादी के समय.
View this post on Instagram
यहां कंटेस्टेंट ने माता की आराधना में व्रत भी रखा हुआ था. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इस वजनी लहंगे में गरबा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. जिसके बाद कंटेस्टेंट पर सभी लोगों की नजरें टिकी रही और यह अचानक ही चर्चा का विषय भी बन गई.
इस कंटेस्टेंट के साथ ही साथ विभिन्न अन्य कंटेस्टेंट भी कई बेहतरीन ड्रेस कोड में नजर आए जहां उन्होंने रंग बिरंगी कई बेहतरीन पोशाके कैरी करी. जिससे कि गरबा की शोभा में चार चांद लग रहे थे. यहां नवरात्रा के सभी दिन में गरबा के दरमियान लोगों ने ऐसा उत्साह दिखाया मानो की कोई बिजली कड़क रही हो. यही कारण है कि अभिव्यक्ति फेस्टिवल समापन होने के साथ ही साथ लोगों को इसके लौटने का अब इंतजार फिर से शुरू हो गया है और लोग अब एक बार फिर अभिव्यक्ति का इंतजार उत्साह के साथ कर रहे हैं.