चिलचिलाती गर्मी में अधिकतर लोग AC की हवा खाना चाहते हैं. अधिकतर लोगों की इच्छा होती है कि उनके घर में AC लगा हो और वह आराम से ठंडी हवा का आनंद ले सकें. लेकिन कई लोग ऐसा अपने बजट की वजह से नहीं कर पाते क्योंकि एक तो इसकी खरीदारी महंगी पड़ती है दूसरा यह बिजली का बिल भी ज्यादा खींचता है.
ऐसी परिस्थिति में अधिकतर कूलर प्रयोग करना पसंद करते हैं. क्योंकि एक तो कूलर खरीदने में सस्ता होता है दूसरा यह बिजली का बिल भी कम खींचता है. अगर बात करें कूलर के बारे में तो आज बाजार में नाना प्रकार के कूलर उपलब्ध है जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं. लेकिन आज हम एक बिल्कुल नए कूलर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका प्रयोग करके आप ऐसी की फीलिंग ले सकते हैं.
इस कूलर की खास बात यह है कि यह बिल्कुल ऐसी की तरह दिखाई पड़ता है साथ ही इसे ऐसी की तरह की दीवार में लगा सकते हैं. इसका डिजाइन भी खास इस तरह से तैयार किया गया है कि देखने वाला यह समझ नहीं पायेगा कि यह ऐसी है या कूलर? साथ ही इसे लांच करने वाली कंपनी ने इस कूलर के दाम भी काफी वाजिब रखी है जिसके चलते इसे अधिकतर लोग खरीद सकते हैं. केवल इतना ही नहीं इस कूलर पर कई डिस्काउंट ऑफर भी चलते हैं.
आपको बता दें कि हम बात करने जा रहे हैं Symphony cloud 15 Air cooler के बारे में, इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा कूलर है जो बिल्कुल ऐसी की तरह दिखाई पड़ता है साथ ही इसे ऐसी की तरह ही रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. अगर आप भी यह कूलर खरीदना चाहते हैं तो आपको यह 15 हजार से कम दाम में प्राप्त हो जाएगा.