जयपुर में अब बिना रुके चलेगी गाड़ियां, तैयार हुई पहली एलिवेटेड रोड जो हवा में होती है दूसरी रोड से कनेक्ट

जयपुर :— 22 गोदाम चौराहे जैसे इलाके पर ट्रैफिक की समस्या में खासा इजाफा हो रहा है जिसके चलते आमजन को कई परेशानियां झेलनी पड़ रही है. कुछ इन्हीं प्रकार की समस्याओं का समाधान हेतु अब जयपुर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड़ बनकर तैयार हो चुकी है.

और जल्द ही इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा. बता दें कि जेडीए ने इसके उद्घाटन का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भिजवा दिया गया है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि अब कुछ ही दिनों में इस रोड़ का उद्घाटन कर दिया जाएगा. बता दें कि इसके शुरू होने से अब हवा सड़क, 22 गोदाम चौराहे जैसे इलाके पर ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगी.

इसके साथ ही साथ अंबेडकर सर्किल से जिन लोगों को सोडाला सब्जी मंडी तक जाना है उनको भी अब बस 10 मिनट का ही समय लगेगा. इस रोड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पहली ऐसी एलिवेटेड रोड है जो हवा में ही दूसरी एलिवेटेड रोड से कनेक्ट होती है.‌

क्या-क्या है इस रोड की खासियत ?

यह पहली ऐसी रोड़ है जिस पर चढ़ने और उतरने हेतु अलग अलग रैंप बने हुए हैं. जबकि अमूमन सभी एलिवेटेड रोड़ पर एक ही जगह पर अप और डाउन रैंप बने होते हैं. यदि कोई भी व्यक्ति अंबेडकर सर्किल से सोडाला की तरफ जाता है तो सबसे पहले इस रोड़ का अप आएगा.

और यहीं से एलिवेटेड रोड़ पर चढ़ने के बाद इसका पहला डाउन रैंप 22 गोदाम रेलवे ओवरब्रिज को पार करने के बाद नंदपुरी तिराहा, होटल हिल्टन के सामने बनाया गया है. जबकि इसका दूसरा डाउन रैंप ना बनाते हुए इसे सीधे ही अजमेर रोड़ एलिवेटेड से जोड़ दिया गया है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यहां से ट्रैफिक का सोडाला सब्जी मंडी, वैशाली नगर, अजमेर रोड़, 200 फीट तक जाना हो सकेगा.

इसी तरह से सोडाला से आने वाले ट्रैफिक को अब हवा सड़क और चंबल पावर हाउस से अप रैंप कर दिया गया है. और यहां से ट्रैफिक इस एलिवेटेड रोड़ पर चढ़ते हुए 22 गोदाम सर्किल को पार करके सी स्कीम नाले के पास आकर उतर सकेगा.

महज 10 मिनट में पूरा होगा सफर

इस एलिवेटेड रोड़ के उद्घाटन होने के पश्चात अब जयपुर के 22 गोदाम हवा सड़क, सोडाला तिराहे के पास लगने वाले ट्रैफिक से बड़ी राहत मिल सकेगी. वर्तमान समय में अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम सर्किल और हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी मंडी पहुंचने में तकरीबन 25 मिनट और उससे अधिक समय लगता है. लेकिन इसके शुरू होने के पश्चात महज 10 मिनट में ही यह सफर पूरा हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *