Kaun Banega crorepati season 14 :— मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति? में राजस्थान के कई कंटेस्टेंट अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं और इसी कड़ी में हाल ही में टेलीकास्ट हुए इस शो में अजमेर के अजय नगर की रहने वाली मनीषा लालवानी भी दिखाई दी.
मनीषा लालवानी बेहतर प्रदर्शन कर रही थी लेकिन उन्होंने लेकिन वह महज 3 लाख 20 हजार रुपए जीतकर गेम से बाहर हो गई. शुरुआत से ही अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब देते हुए वह 11 वें में प्रश्न में अटक गई.
जिसका जवाब नहीं आने की स्थिति में उन्होंने वीडियो कॉल लाइफलाइन प्रयोग करते हुए अपने एक परिचित से हेल्प ली. जिसके बाद परिचित द्वारा बताए गए उन्होंने आंसर को लॉक किया लेकिन वह जवाब गलत निकला. जिसकी वजह से वह बाहर हो गई. मनीषा ने यहां 10 सवालों के जवाब दिए और कुल ₹3,20,000 जीते. उन्होंने कहा कि वह केबीसी में जीते हुए रुपए से खुद का घर बनाना चाहती है.
क्या था 11 वां प्रश्न ?
10 सवालों के सही जवाब देने के बाद मनीषा से 11 वां सवाल पूछा गया जो था कि ‘किस युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के सम्मान में हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है’ ? अमिताभ बच्चन द्वारा यह प्रश्न रखे जाने के बाद से ही मनीषा इसके जवाब को लेकर कंफ्यूज थी.
जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल लाइफलाइन लेने का फैसला किया और अपने परिचित रजनीकांत से हेल्प ली. जिसके बाद उनके परिचित ने इसका उत्तर 1999 बताया और मनीषा ने अपने परिचित द्वारा बताए गए आंसर को लॉक कराया. लेकिन जांच करने पर पाया गया कि यह आंसर गलत है. और इसका सही उत्तर था 1971. हालांकि गलत उत्तर की स्थिति में मनीषा के चेहरे से मायूसी छा गई लेकिन वह अच्छी खासी रकम से बाहर निकली.