अब नहीं लगाने होंगे महंगे गीजर ! आज ही ले आइए महज 1200 रुपए का यह टेप वाटर हीटर, चुटकी में गर्म पानी

Cheap useful gadgets :— एक बार फिर सर्दियां हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रही है और धीमे धीमे मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है. सर्दियां आने के साथ ही साथ अब हमारी गर्म पानी की आवश्यकता भी बढ़ने जा रही है. मौसम ठंडा होने के साथ ही साथ अब हम गीजर का इस्तेमाल करना भी शुरू कर देते हैं.

जो वाकई कीमत में काफी महंगा होता है साथ ही इसका बिजली का बिल भी काफी अधिक आता है. इसलिए यह हर आदमी के बजट का नहीं है. लेकिन गरम पानी तो हर किसी को चाहिए. ऐसी परिस्थिति में क्या कीजिएगा!

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में गीजर के अलावा भी कई ऐसे गैजेट मौजूद है जो पलक झपकते ही पानी गर्म कर देते हैं. साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम होती है. इसी तर्ज पर आज हम आपको ऐमेज़ॉन जैसी वेबसाइट पर मिलने वाले कुछ टैप वॉटर हिटर के बारे में बताने जा रहे हैं. जो महज 1,298 रूपए में खरीदा जा सकता है.

Homemade kitchen studio water heating instantaneous, water heater tank less for Tap

ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध यह एक वाटर हीटर है. जिसमें एलईडी डिजिटल टेंपरेचर डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें एबीएस बॉडी मिलती है जो कि शॉक प्रूफ है. इसकी सामान्य कीमत 1,999 रुपए है लेकिन इसे सेल में 1,298 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है.

ऐसे में हर लिहाज से यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. वहीं इसकी खासियत की बात करें तो यह तो प्लास्टिक बॉडी वाला उपकरण है. जिसमें यूवी रेडिएशन दी गई है. यह वाटर टैप काफी ड्यूरेबल है. अगर बात करें कि इसमें एक बार में कितना पानी निकल सकता है तो बता दें कि यह 1 मिनट में 2.4 लीटर पानी निकाल सकता है. और यह बेहद गर्म पानी है. साथ ही यह 1 मिनट में 3 लीटर ठंडा पानी भी निकाल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *