Airtel कस्टमर्स की हुई चांदी !करें अपने पुराने फोन में 5G एक्टिवेट, जानिए तरीका और पाइए शानदार स्पीड

Airtel 5G network : देश में गत 1 अक्टूबर को ही आधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क लॉन्च किया जा चुका है. और रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां भारत में तेजी से 5जी सर्विस शुरू करने के लिए जुटी हुई है. इसी कड़ी में रिलायंस जियो को पछाड़ते हुए एयरटेल भारत में पहली बार 5जी सर्विस शुरू करने वाला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है. इस विषय में एयरटेल के सीईओ सुनील मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 इवेंट में सर्विस रोल आउट करने की बात कही है.

बता दें कि यहां एयरटेल की तरफ से देश के आठ प्रमुख शहरों में 5जी सर्विस की शुरूआत हो रही है. जिसमें दिल्ली, वाराणसी, नागपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलीगुड़ी शामिल है. देशभर में एयरटेल द्वारा मार्च 2024 तक 5G सर्विसेस देने की पूरी संभावना है. और अगर आप इन प्रमुख आठ शहरों में से किसी एक के निवासी है तो एयरटेल अपनी सेवाएं यहां देना शुरू कर चुका है. और अगर आप एक स्मार्टफोन रखते हैं तो हम आपको बता दें कि आप किस प्रकार से 5G नेटवर्क को अपने उसी फोन में एक्टिवेट कर सकते हैं?

इस तरह से कर सकते हैं अपने पुराने फोन में एयरटेल में 5G नेटवर्क एक्टिवेट !

एयरटेल की सिम वाले अपने पुराने स्मार्टफोन में 5G एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में सेटिंग मेनू पर जाना है.

इसके बाद आपको कनेक्शन अथवा मोबाइल नेटवर्क विकल्प पर क्लिक करना है.

इसके बाद आप नेटवर्क मोड पर क्लिक करें और यहां से 5G/4G/3G/2G विकल्प चुनें.

ध्यान रखने योग्य बातें

यहां पर आप कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें.

जैसे कि एक बार 5G मोड सेट हो जाने पर आपको स्मार्ट फोन के स्क्रीन के टोप पर 5G लोगो दिखाई देगा और ध्यान रखें कि आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं. जब आप 5G सपोर्टेड लोकेशन पर स्थित है. तथा साथ ही साथ आपके पास 5G सपोर्टेड मोबाइल फोन हो.

इस विषय में हाल ही में एयरटेल के सीईओ ने कहा है कि फिलहाल उनकी सर्विसेज स्टेप बाय स्टेप तरीके से शुरू होंगी. यानी कि चरणबद्ध तरीके से देशभर में इनका फैलाव किया जाएगा. वर्तमान समय में एयरटेल 5G प्रमुख चार शहरों में चलता है. और अगले साल की शुरूआत तक इसमें और कई शहर जुड़ जाएंगे. वहीं मार्च 2024 तक इसे देशभर में रोल आउट किया जाना है. ऐसे में स्पष्ट है कि एयरटेल अब जल्द से जल्द देश के विभिन्न शहरों में अपनी सेवाएं प्रसारित करने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *