डॉक्टर की पर्ची दिखाकर महज ₹100 में पाइए होटल से भी शानदार कमरा : मिलेंगी एसी बेड और लिफ्ट जैसी सुविधाएं

राजस्थान :— क्या आप महज ₹100 में किसी होटल का ऐसा कमरा बुक कर सकते हैं जहां आपको अपनी आवश्यक सारी सुविधाएं प्राप्त होती हो? अवश्य ही यह सुनने में आपको एक मजाक लगेगा. क्योंकि महंगाई के इस दौर में महज ₹100 जैसी राशि में किसी भी प्रकार से विभिन्न सुविधाओं वाला कमरा लेना पॉसिबल नहीं लगता है लेकिन यह बिल्कुल सच है कि राजस्थान में ही एक ऐसी जगह है जहां आपको यह सुविधा मिल सकती है.

दरअसल हम बात करने जा रहे हैं जोधपुर के आरोग्य भवन की जहां आपको होटल की तर्ज पर विभिन्न सुविधाएं मिलती है. बता दें कि इस आरोग्य भवन का निर्माण हाल ही में हुआ है. इसका उद्घाटन हाल ही में 2 अक्टूबर को किया गया है. जिसे होटल की तर्ज पर तैयार किया गया है और यह जोधपुर एम्स के पास स्थित है. जिसका निर्माण कराने में विभिन्न भामाशाहों ने अपना सहयोग दिया है.

इस सदन में आपको लिफ्ट, नॉन एसी–एसी रूम, बेड सोफे और अलमारी जैसी विभिन्न सुविधाएं मिलती है. हालांकि यह सुविधाएं मरीजों और उनके अटेंडेंट को ही मिलती है. और यहां आपको डॉक्टर की स्लिप और आधार कार्ड दिखाना जरूरी है.

देखा जा रहा है कि प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के बाद यहां अन्य जिलों से बेहतर इलाज के चलते मरीजों की संख्या बढ़ गई है. और एम्स में राज्य भर से इलाज के लिए लोग आते हैं. ऐसे में एम्स के आसपास किसी प्रकार की बेहतरीन ठहरने की व्यवस्था नहीं है. जबकि मरीजों को यहां कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. और इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सुदर्शन सेवा संस्थान के सदस्यों में 2017 में एक मीटिंग की और यहां आरोग्य भवन बनवाने का प्रस्ताव रखा था.

जिसके चलते 2022 में अब इसे तैयार किया गया है और इस धर्मशाला के खर्चे में आपको होटल जैसी सुविधाएं मिलती है. वहीं आपको होटल की तरह यहां अलग से कमरे मिलते हैं. और यहां मरीजों और उनके अटेंडेंट से किसी भी तरह के एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिए जाते हैं. स्पष्ट है कि समाज सेवा के लिए सुदर्शन सेवा संस्थान कि यह एक बेहतरीन पहल है जिसकी हम सराहना करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *