जयपुर से उदयपुर के बीच इस महीने से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस : इसका राजस्थान रूट हुआ फाइनल

वंदे भारत एक्सप्रेस :— देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को लेकर देशवासियों को खासा उम्मीदें हैं और अब माना जा रहा है कि राजस्थान में भी जल्द ही यह ट्रेन दौड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस विषय में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत तक दिसंबर महीने में ही जयपुर से उदयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ेगी.

ऐसे में संभवत वंदे भारत एक्सप्रेस का राजस्थान में पहला रूट जयपुर से उदयपुर के बीच ही होगा और हाल ही में इस विषय में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय त्रिपाठी ने रूट को लेकर अफसरों से बैठक भी की है. यहां विभिन्न अफसरों की जीएम विजय शर्मा समेत 13 विभागाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक हुई है और इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर विभिन्न योजना की जानकारी प्राप्त की गई है.

इस विषय में कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यहां खातीपुरा स्टेशन पर एक ट्रेन सेट की जरिए विशेष यार्ड बनाया जा रहा है और ट्रेन के उत्तर पश्चिम रेलवे में संचालन हेतु पहला संभावित रूट जयपुर से उदयपुर का ही होगा. जयपुर से उदयपुर रुट के बाद यहां जयपुर जोधपुर और जयपुर दिल्ली रूट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की जाने की योजना चल रही है.

बता दे कि वंदे भारत ट्रेन 1 सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसकी अधिकतम स्पीड वर्तमान समय में 120 किलोमीटर प्रति घंटा से 180 किलोमीटर प्रति घंटा की है. यह तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमें एयर कंडीशन कोचेस के साथ ही साथ खाने-पीने की उत्तम सुविधाएं हैं और लग्जरियस वातावरण है.

गौरतलब है कि वर्तमान समय में देश में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित है और आगामी समय में देश में तकरीबन 70 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसे में आगामी दिसंबर के महीने में राजस्थान को भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. जिससे कि अब जयपुर उदयपुर रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों की यात्रा पहले से काफी आसान हो जाएगी. और यह रूट अब आधे से कम समय में ही सिमट कर रह जाएगा. हालांकि बेहतरीन सुविधाओं के चलते इस ट्रेन का किराया भी सामान्य ट्रेनों से अधिक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *