देशभर में मौसम अब अपने रंग बदल रहा है और सर्दियों ने हमारे दरवाजे पर दस्तक दे दी है. अब सर्दियों के आने के साथ ही साथ हमारे बिजली के बिल की चिंता भी ज्यादा बढ़ जाती है. क्योंकि हीटर और गीजर का इस्तेमाल ज्यादा होता है. ऐसे में हमें बिजली का बिल बेहद परेशान करता है. यूं तो बिजली के बिल की समस्या साल भर ही बनी रहती है.
जहां सर्दियों में हम गीजर और हीटर से परेशान होते हैं वहीं गर्मियों में एसी हमारे छक्के छुड़ा देती है. इन्हीं समस्याओं के चलते आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने बिजली के मीटर के साथ सेट कर सकते हैं और यह बहुत हद तक आपके बिजली के बिल की बचत करता है.
Saimax SAI3G Power Saver ( White)
यह एक ऐसा डिवाइस है जो निश्चित ही आपके बिजली के बिल की बचत करने में सहायता करता है. जिसे आप अपने मीटर के साथ सेट कर सकते हैं. हालांकि इसे लगाने से पहले आपको इंजीनियर से इस बारे में बातचीत कर लेनी चाहिए.
इसकी निर्माता कंपनी का दावा है कि इस प्रोडक्ट के उपयोग के बाद आप अपने घर की बिजली की 40% तक बचत कर सकते हैं. जिससे कि लाजमी है कि आपके बिजली का बिल भी कम आएगा. वहीं अगर बात करें इसे खरीदने के साधन की तो आप आसानी से इसे फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से आर्डर कर सकते हैं.
यह फेस 1 सिस्टम पर काम करता है जिसे कि आपके बिजली और बिजली बिल दोनों की बचत संभव है. साथ ही इस डिवाइस को आप 7 दिनों के भीतर रिप्लेस भी कर सकते हैं.
इन परिस्थितियों में नहीं लिया जाएगा वापस!
इस हेतु कंपनी का कहना है कि जब आप इस डिवाइस को लगाते हैं और शार्ट सर्किट की कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो इस कंडीशन में इसे वापस नहीं लिया जाएगा. साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट की स्थिति में भी इसे वापस नहीं लिया जाता है. अगर आप इसका फिजिकल डैमेज करते हैं तो भी इसे वापस नहीं लिया जाएगा.
अगर आप इस डिवाइस को लगाने का प्लान करते हैं तो इस हेतु अपने घर की पावर के अनुसार अपने इंजीनियर से कंसल्ट करें जिसके बाद आप इसे लगा सकते हैं. यह हाथों हाथ ही काम करना शुरू करता है और आपके बिजली के बिल की बचत करता है.