लगातार चौथी बार बढ़ी ब्याज दरें : ‍ यहां मिलने लगा है FD वालों को 8% से अधिक ब्याज, जानिए बैंको के नाम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया :— रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हाल ही में 30 सितंबर 2022 को लगातार चौथी बार रेपो दर में बढ़ोतरी की गई थी. यह कदम रिजर्व बैंक द्वारा बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए उठाया गया था. यहां रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दरों में बढ़ोतरी के साथ ही साथ कई बैंकों ने अपने फिक्स डिपाजिट अर्थात् एफडी रेट और लोन की ब्याज दरों में भी इजाफा करने का फैसला कर लिया है. और इस क्षेत्र में देश के सार्वजनिक क्षेत्र के दो बड़े बैंक केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज ने अपने एफडी दरों में इजाफा करने का फैसला लिया है.

Indian overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के दो करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर यहां 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है और यह नई दरें 10 अक्टूबर 2022 से मान्य है. बता दें कि बैंक अपने सामान्य कस्टमर को 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर 3.60 से लेकर 5.85% तक का ब्याज दे रहा है.

और यह ब्याज 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि पर दी जाती है. वहीं अधिकतम ब्याज सीमा यहां 6% तक की है जो कि 1000 दिन की अवधि पर चलती है. तो आइए जानते हैं अलग-अलग एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों के बारे में.

  • 7 से 45 दिन- यहां आपको 3.60% का ब्याज मिलता है.
  • 46 से 90 दिन-यहां आपको 3.75% का ब्याज प्राप्त होता है.
  • 91 से 179 दिन-यह आपको 4.10% का ब्याज प्राप्त होता है.
  • 180 दिन से 1 साल की कम एफडी –यह आपको 4.65% तक का ब्याज प्राप्त होता है.
  • 1 साल से 2 साल की अवधि तक –444 दिन को छोड़कर यहां आपको 5.70% तक का ब्याज प्राप्त होता है.
  • 444 दिन –यह आपको 5.85% तक का ब्याज प्राप्त होता है.
  • 2 से 3 वर्ष –1000 दिनों को छोड़ते हुए यहां आपको 5.70% तक का ब्याज प्राप्त होता है.
  • 1000 दिन –यहां आपको 6% तक का ब्याज प्राप्त होता है.
  • 3 साल से अधिक की अवधि –यहां आपको 5.85% तक का ब्याज प्राप्त होता है.

Canara Bank

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में शुमार केनरा बैंक भी अपने सामान्य कस्टमर को 2 करोड़ रुपए से कम धनराशि पर 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.25% से लेकर 7% तक की ब्याज दर दे रही है. वहीं यहां सीनियर सिटीजन के लिए 2 करोड़ से कम डिपॉजिट पर ब्याज दर 3.25% से 7.50% तक है. बता दें कि यह नई दरें 7 अक्टूबर 2022 से मान्य हैं. तो आइए जानते हैं बैंक की नई दरों के बारे में विस्तार से.

  • 7 से 45 दिन— 3.25%
  • 46 से 90 दिन— 4.25%
  • 91 से 179 दिन— 4.50%
  • 180 से 269 दिन— 5.90%
  • 270 दिन से 1 साल की अवधि तक— 6%
  • एक साल की अवधि— 6.60%
  • 1 साल से 2 साल की अवधि— 6.50%
  • 666 दिन— 7%
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष की अवधि— 6.50%
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष की अवधि— 6.50%
  • 5 वर्ष से 10 वर्ष की अवधि— 7%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *