Rajasthan, Kaun Banega Crorepati Season 14 :— राजस्थान के कई प्रतिभावान व्यक्ति कौन बनेगा करोड़पति के विभिन्न सीजन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं और इसी कड़ी में जयपुर की स्नेहा चौहान भी अब कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर नजर आने वाली है. स्नेहा संभवतः 13 अक्टूबर को हॉट सीट पर नजर आएंगी.
सोडाला की रहने वाली स्नेहा ने कौन बनेगा करोड़पति के लिए टेलीविजन में आने वाले प्रश्नों के सही जवाब देते हुए रजिस्ट्रेशन किया है. जिसके बाद कौन बनेगा करोड़पति टीम की तरफ से उन्हें फोन आया जहां उनका टेलीफोनिक ओडिशन लिया गया है.
यहां सफलता पाने के बाद ही उनको ग्राउंड लेवल पर लाइव ऑडिशन के लिए पंजाब के शहर अमृतसर आमंत्रित किया गया. जहां उन्होंने दो राउंड क्लियर कर लिए हैं और अब उनका सिलेक्शन मुंबई में फास्टैग फिंगर के लिए हो गया है.
कौन है स्नेहा चौहान ?
स्नेहा चौहान जयपुर के सोडाला की रहने वाली है जो कि एक वर्किंग वुमन होने के साथ ही साथ एक हाउसवाइफ है. वह अपने दो बच्चों को संभालते हुए एक कंपनी में राइटर के तौर पर काम करती है. यहां उन्होंने केबीसी के लिए काफी तैयारी की और अब वह अमिताभ बच्चन के सामने नजर आने वाली है.
स्नेहा कहती है कि काम के साथ-साथ घर संभालना वाकई एक बड़ी जिम्मेदारी है. और वर्क फ्रॉम होम के साथ सप्ताह में 2 दिन ऑफिस में बैठते हुए वह 8–8 घंटों तक आर्टिकल लिखने के साथ ही साथ छोटे बच्चों का ध्यान में रखती है. जिसके चलते उन्हें पढ़ाई के लिए समय नहीं मिल पाता. लेकिन वह देर रात तक पढ़ाई करते हुए या फिर सुबह जल्दी उठकर केबीसी के लिए तैयारीयों में जुटी हुई है.