राजस्थान : अब सरकारी पार्सल और डाक बुकिंग के लिए घर आएंगे डाकिए, जानिए प्रक्रिया

राजस्थान, जयपुर:— डिजिटल दौर में अब डाकघर का महत्व लगातार कम होता जा रहा है और इनकी जगह अब फोन कॉल और ई-कॉमर्स पार्सल ने ले ली है. जिसके चलते कुरियर कंपनियों की प्रतिस्पर्धा के बीच डाक विभाग पूरी तरह से पिट चुका है. और इसी के चलते अब खुद को एक बार फिर तराशने के लिए डाकघर अब एक क्लिक में घर बैठे हुए डाक और पार्सल बुकिंग की सुविधा के लिए तैयारी कर रहा है.

इसके लिए डाक विभाग उपभोक्ताओं को अब विभाग के एक मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट के जरिए बुकिंग कराने के लिए सूचना मांगेगा. जिसके बाद संबंधित डाकघर के कर्मचारी आपके घर से पार्सल अथवा डाक लेंगे. हालांकि इसके बदले आप को कुछ अतिरिक्त पैसे देने होंगे. लेकिन यह काम वाकई काफी आसान होगा. क्योंकि इससे अब आपके दूर दराज क्षेत्रों में स्थित डाकघर जाने की सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी.

इस योजना के तहत जीपीओ और गांधी नगर डाकघर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर में यहां पर काम शुरू कर दिया गया है. वहीं बैंकिंग सेक्टर में अब निजी बैंकों की तर्ज पर उपभोक्ताओं को ई पासबुक की सुविधा मिलेगी. और इसके लिए जयपुर में अब 1.50 लाख से अधिक लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट से जुड़ेंगे.

डाकघर में संदेश भेजने का प्रचलन हुआ लगभग बंद

पिछले कुछ समय से अब डाकघर के माध्यम से चिट्ठी भेजने का काम लगभग बंद हो चुका है. हालांकि इसके बावजूद भी यहां डाकों की संख्या में कोई भी कमी नहीं आई है. यहां पर इनफॉर्मल चिट्ठियों में कमी जरूर देखी गई है. लेकिन इनकी जगह अब कमर्शियल डाक ने ले ली है. जिसके तहत वर्तमान समय में हर माह तकरीबन 3.50 लाख लोग रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल बुक करा रहे हैं और इनमें सालाना 7 से 10% तक की बढ़ोतरी भी देखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *