क्रूड आयल सस्ता होने से राजस्थान में गिरे पेट्रोल डीजल के दाम कम, इन जिलों में दिखेगा ख़ास असर

Petrol Diesel Price Update in Rajasthan :— पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते भाव देशभर का सरदर्द बने हुए हैं. जिसके तहत अधिकतर लोग इनके दाम गिरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब राजस्थान के कुछ शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती देखी गई है. जिससे कि कई लोगों को राहत मिलने की संभावना है.

राजस्थान में जयपुर चूरू अजमेर समेत कई जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव में राहत देखी गई है. गौरतलब है कि विभिन्न ऑयल कंपनियों द्वारा 22 मई के बाद पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई भी कमी नहीं की गई थी जिसके बाद अब पहली बार यहां कटौती देखी गई है.

कहां हुए कितने पैसे कम ?

अगर बात करें कि राजस्थान में किन जिलों में कितनी कटौती देखी गई है? तो बता दें की राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.48 रूपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं. और यहां तकरीबन 8 पैसे की गिरावट हुई है. वहीं अजमेर में पेट्रोल 25 पैसे तक सस्ता हुआ है और अब इसका ताजा दाम 108.85 रूपए प्रति लीटर हो गया है.

इसके साथ ही साथ अलवर में पेट्रोल के ताजा भाव 109.12 रुपए है और बारां में 108.71 रूपए प्रति लीटर है. इनके अलावा भीलवाड़ा में पेट्रोल के दाम 108.71 रूपए प्रति लीटर है. और यहां पेट्रोल तकरीबन 25 पैसे तक सस्ता हुआ है. वहीं बूंदी में पेट्रोल डीजल के दाम में 86 पैसे की कमी देखी गई है.

यहां हुआ महंगा पेट्रोल !

जहां राजस्थान के कई जिलों में पेट्रोल के दामों में गिरावट देखी गई है. वहीं राजस्थान के बाड़मेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़ में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं बता दें कि बाड़मेर में पेट्रोल के ताजा दाम 110.07 रूपए है. वहीं भरतपुर में 108.68 रुपये और चित्तौड़गढ़ में 108.43 रुपये और दौसा में 109.12 रुपए है. इसके साथ ही साथ गंगानगर में अब नए दाम 113.48 रुपए प्रति लीटर है. और हनुमानगढ़ में पेट्रोल प्रति लीटर 112.54 रूपये की दर से चल रहा है.

घर बैठे बैठे चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

इसके साथ ही आपको बता दें कि अब पेट्रोल डीजल के ताजा भाव आप अपने मोबाइल फोन के जरिए सिर्फ एक एसएमएस भेजकर चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 9224992249 पर एक एसएमएस भेजना है. जिससे कि आप उस दिन के लेटेस्ट रेट मालूम कर सकते हैं. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP <Space> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर इस नंबर पर मैसेज भेजना है.

उदाहरण के लिए जैसे कि आप जयपुर में है और मैसेज के जरिए यहां का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP लिखकर स्पेस देना है. जिसके बाद यहां का पैट्रोल डीलर कोड डालना है. जिसके बाद इस नंबर पर आपको एसएमएस भेजना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *