राजस्थान, उदयपुर :— प्रदेश के उदयपुर को अब लंबे इंतजार के बाद बड़ी सौगात मिली है क्योंकि यहां अब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. उदयपुर अपने आप में एक हस्ती है और राजस्थान का गर्व है. ऐसे में क्रिकेट स्टेडियम बनने से यहां अब पर्यटकों की आवाजाही और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
बता दें कि यहां बनने जा रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को अडानी ग्रुप में अपने हाथ में लेने की घोषणा कर दी है. और इसके बाद से ही स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं स्पष्ट रूप से बताएं तो यह उदयपुर के खेड़ा कानपुर क्षेत्र में बनने जा रहा है जोकि राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा.
यहां स्टेडियम के निर्माण हेतु जमीन समतल का सारा कार्य पूरा हो चुका है और आगे की निर्माण प्रक्रिया तेजी से चल रही है. उदयपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद यह एक नया आयाम होगा.
एक साथ बैठ सकेंगे इतने दर्शक !
बता दें कि इस क्रिकेट स्टेडियम को 30,000 दर्शकों के एक साथ बैठने की क्षमता के साथ निर्मित किया जा रहा है. जिसे कि कुल 25 एकड़ में बनाया जाना है. वहीं अगर इस स्टेडियम की कुल लागत की बात करें तो यहां अनुमानित 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. और इस हेतु जमीन की खरीद से लेकर शुरुआती करने के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने यूआईटी उदयपुर को 6 करोड़ रुपए जमा करवा दिए थे.
इस धनराशि में से यूआईटी ने कुल 4 करोड़ 70 लाख रूपये जमीन राशि काटी. जबकि 1 करोड़ 30 लाख रूपए में इस स्टेडियम के शुरुआती कार्य को शुरू करवाया. जहां पहाड़ियों को काटकर इस हेतु लेवलिंग कराई गई है और यहां का 80% प्रारंभिक कार्य पूरा हो चुका है.
क्या होगी इस स्टेडियम की खासियत ?
- वहीं अगर अब स्टेडियम की खासियत की बात करें तो यह इसके निम्न मुख्य बिंदु रहेंगे.
- इस स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी संचालित की जाएगी. जिससे प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने का मौका मिलेगा.
- स्टेडियम में एक क्लब हाउस बनाया जाना है. जिसमें स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, होटल और मैदान के साथ आवासीय सुविधा भी होगी. इसके साथ ही साथ यहां टेनिस, गोल्फ, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल जैसे खेलों के लिए भी कोर्ट तैयार किए जाएंगे.
- इस क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 8 इंटरनेशनल पिच तैयार किए जाने हैं. जबकि स्टेडियम के बाहरी हिस्से में एक अन्य प्रेक्टिस मैदान और बॉक्स बनेगा.
- यहां क्रिकेट मैदान कुल 75 यार्ड का तैयार होगा जबकि फिलहाल ग्राउंड को यहां 90 यार्ड लेवल करवा दिया गया है.
- अब इस विषय में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने कहा है कि उदयपुर हेतु यह बेहद खुशी की बात है कि अडानी ग्रुप क्रिकेट स्टेडियम बनवा रहे हैं. और यहां स्टेडियम का शुरुआती कार्य लगभग पूरा हो चुका है.