उदयपुर और जयपुर से इस खास जगह के लिए चलेंगी नयी ट्रेनें; जानें नया रूट और टाइमिंग

राजस्थान, जयपुर–उदयपुर :— हाल ही में उदयपुर और अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन पर रेल यातायात शुरू करने के संबंध में भारतीय रेलवे बोर्ड ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के अब दो स्टेशन के बीच नई ट्रेनें चलाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. ये ट्रेनें कब तक चलेंगी हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख की वर्तमान में घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इतना तय है कि यहां नई रेलें पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी.

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा उदयपुर असरवा और जयपुर असरवा के बीच नई ट्रेनें चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. गत 19 जुलाई 2022 को उत्तर पश्चिम रेलवे ने भारतीय रेलवे बोर्ड के उदयपुर सिटी स्टेशन से असरवा हेतु दो ट्रेनें शुरू करने का प्रस्ताव भेजा था जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है.

जिसके बाद से यहां नवनिर्मित उदयपुर अहमदाबाद लाइन के उद्घाटन का अब बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. और माना जा सकता है कि कुछ ही समय में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री द्वारा किया जा सकता है. इसके उद्घाटन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उदयपुर से अहमदाबाद का सफर अब महज 5 से 6 घंटे में तय हो जाएगा.

उदयपुर से असरवा के लिए चलेगी ये ट्रेनें

गाड़ी संख्या 20963/20964 : यहां प्रतिदिन सुबह 5:30 उदयपुर से यह ट्रेन प्रस्थान करते हुए 10:55 पर असरवा जंक्शन पहुंचेगी. जबकि वापसी में दोपहर 14:30 बजे असरवा से गाड़ी प्रस्थान करते हुए रात्रि 20:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 19703/19704 : यह ट्रेन प्रतिदिन शाम को 17:00 बजे उदयपुर से प्रस्थान करते हुए 23:00 बजे असरवा जंक्शन पहुंचेगी. जबकि वापसी में यह गाड़ी सुबह 6:30 बजे असरवा से प्रस्थान करते हुए दिन में 12:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी.

इस मार्ग में दोनों ही ट्रेन उमरड़ा, जावर, जयसमंद रोड़, सेमारी, रिखबदेव, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड़, हिम्मत नगर, प्रांतिज, तलोद, मंडोल, देहगाम, नरोड़ा, और सरदारग्राम में ठहराव करेंगी. (रूट में परिवर्तन संभव है)

जयपुर से असरवा के लिए चलेगी ये ट्रेन

इस प्रस्ताव में उदयपुर के साथ ही साथ जयपुर जंक्शन से भी असरवा हेतु नई ट्रेन शुरू करने का आग्रह किया गया है. जिसके जरिए जयपुर से अहमदाबाद वाया उदयपुर का सफर अब तकरीबन 12 घंटे में तय हो जाएगा.

गाड़ी संख्या 12981/12982: प्रतिदिन शाम 19:35 बजे जयपुर से सफर करते हुए यह गाड़ी 8:45 बजे असरवा पहुंचेगी. जबकि वापसी में यह ट्रेन सुबह 7:45 बजे असरवा से प्रस्थान करते हुए शाम 18:45 बजे जयपुर पहुंचेगी.

मार्ग में यह ट्रेन फुलेरा जंक्शन, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन, राणा प्रताप नगर, उदयपुर, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड़, हिम्मत नगर, मंडोल, देहगांव और सरदार ग्राम में रुकेगी.(रूट में परिवर्तन संभव है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *