राज्य की सरकारी बिजली कंपनियों में करोड़ों आम उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज की वसूली फिलहाल के लिए अटक गई है. पिछले साल कोयला संकट के कारण जयपुर, जोधपुर, अजमेर डिस्कॉम की ओर से महंगे दामों पर बिजली खरीदने के कारण 1.42 करोड़ उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज वसूला जाना है. लेकिन फिलहाल इसे कम करने की कवायद की जा रही है जिस विषय में सरकार भी विचार कर रही है.
सूत्रों का कहना है कि नए सरचार्ज के तौर पर आम उपभोक्ताओं से तकरीबन 24–26 पैसे प्रति यूनिट वसूले जाएंगे. हालांकि यह आंकड़ा पहले 50 पैसे प्रति यूनिट था. ऐसे में यदि यह नए दाम निर्धारित होते हैं तो सरचार्ज का मूल्य तकरीबन आधा कर दिया जाएगा. हालांकि इस विषय में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
कोयला खदानों में पानी की वजह से 17.87 रूपए प्रति यूनिट तक खरीदनी पड़ी बिजली :– पिछले साल 2021 में अगस्त महीने में देश में भारी कोयला संकट उत्पन्न हुआ जिसमें मुख्य रुप से कई कोयला खदानों में पानी भरने की वजह से समस्या गंभीर हुई. जिसकी वजह से उत्पादन बिजली कंपनियों के कई बिजली घर बंद हो गए.
संकट के चलते आम उपभोक्ताओं को बिजली की सुविधा मुहैया करवाने हेतु डिस्कॉम को इस संकट में 17.87 रुपए प्रति यूनिट की दर से 3.85 करोड़ यूनिट बिजली खरीदनी पड़ी. यह दाम सामान्य से कई गुना अधिक है जिसके चलते डिस्कॉम पर भारी आर्थिक दबाव पड़ा. वहीं अगर बात करें जुलाई 2021 की तो जुलाई के महीने में डिस्कॉम ने 25.44 करोड़ यूनिट बिजली मात्र 2.91 रुपए प्रति यूनिट की दर से खरीदी.
ऐसे में डिस्कॉम पर प्रति यूनिट तकरीबन अतिरिक्त ₹15 का भारी आर्थिक दबाव पड़ा. जिसका असर फ्यूल सरचार्ज पर भी पड़ा लेकिन अब इसे कम करने की कवायद हो रही है. अगर यह तय आंकड़ों के मुताबिक होता है तो यह करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत की सांस देगा. जिस पर अंतिम फैसला कुछ ही समय में आ जाएगा.