जनधन खाता धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उन्हें जल्द ही शानदार फायदा होने वाला है. सरकार भी इस विषय में खासी दिलचस्पी ले रही है. ऐसे में अगर आपका भी जनधन खाता खुल चुका है तो आपकों भी बड़ा फायदा हो सकता है.
इसके लिए आप अब भी अपना जनधन खाता खुलवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिसके बारे में आज हम विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इस विषय में केंद्र सरकार ने जनधन खाता धारकों के लिए पीएम श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत कर दी है. जिसके तहत आपको हर महीने 3000 की पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है.
इस लिहाज से देखा जाए तो वर्ष भर में यह राशि तकरीबन 36 हजार रुपए पर पहुंच जाती है. जिसके लिए आप चाहें तो इस राशि को एक साथ भी निकाल सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए कुछ शर्तो का पालन करना अनिवार्य है. जिसके बाद ही आपको इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.
इन लोगों को मिलने जा रहा है योजना का फायदा :– आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए हर व्यक्ति को कुछ शर्तों के तहत बाधित किया जायेगा. जिन की पालना करना भी आवश्यक है. योजनाओं का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक और भूमि हीन मजदूर कार्य से जुड़ा होना आवश्यक है.
इसके अलावा यह भी आवश्यक है कि व्यक्ति की आय प्रति महीना 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए. इस योजना के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. साथ ही उसे 60 वर्ष की अवस्था तक इस योजना का लाभ पहुंच सकेगा. अतः कहा जा सकता है मुख्य रूप से यह योजना उन कामकाजी लोगों को एक आर्थिक सहायता प्रदान करती है जो लगातार मेहनत के बावजूद भी अपनी आर्थिक स्थिति में गुणवत्ता नहीं ला पा रहे हैं.