जयपुर: गर्मियों के मौसम में बिजली का बिल हमें खासी परेशानी देता है. कई बार तो बिजली का बिल इतना ज्यादा आ जाता है कि यह हमारा बजट हिला कर रख देता है. ऐसे में हर किसी को हर महीने अपना बिल बचाने की चिंता लगी रहती है. यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं और अपनी बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो आपको अपने घर की कुछ चीजों में बदलाव अवश्य करना पड़ेगा. जिनकी सहायता से आप कहीं हद तक अपने बिल को कम कर सकते हैं.
ऐसे बचा सकते हैं बिल :– मित्रों बिल बचाने का सबसे पहला अर्थ यही है कि आपको कुछ चीजों में कमी करनी पड़ेगी. जैसा कि आप सभी जानते हैं गर्मियों के मौसम में अधिकतर लोग एसी का बेहिसाब प्रयोग करते हैं जो हर महीने उनका बजट गड़बड़ कर देता है. इसीलिए बिल को सुचारू करने के लिए आपको अपने ए सी (AC) की खपत का ही विशेष ध्यान रखना पड़ेगा.
आजकल बाजार में इनवर्टर एसी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. इसीलिए अगर आपके घर में नॉन इनवर्टर एसी लगा है तो आप उसको तब्दील कर सकते हैं. साथ ही अगर आप ए सी खरीदे तो उसमें रेटिंग का भी विशेष ध्यान रखें जो आपके बिजली के बिल को कहीं हद तक कम कर देगा.
लेकिन अगर आप अपना ए सी (AC) बदलना नहीं चाहते हैं तो आप उसकी सर्विसिंग का विशेष ध्यान रखें. हम अक्सर अपने एसी की सुचारू रूप से सर्विस से नहीं करवाते हैं जिसके चलते वह बढ़िया कूलिंग भी नहीं करता है. साथ ही बिजली की खपत भी अधिक करता है. इसीलिए आप सुनिश्चित कर लें कि अपने एसी की साल में कम से कम 2 बार सर्विस अवश्य करवाएं.
अगर मौसम सर्दियों का हो तो एसी की जगह गीजर हमारे बिजली का बिल बढ़ा देता है. सर्दियों में गर्म पानी आवश्यक होता है लेकिन गीजर बिल को हजारों तक खींच लाता है. इसीलिए आप सामान्य गीजर के बजाय गैस गीजर का उपयोग कर सकते हैं. जो कहीं हद तक आपके बिजली के बिल को कम कर देगा.