जोधपुर: दो युवकों ने 28 दिन में पूरा किया 3000km का सफर, मात्र 1900 रूपये में घूम आए लेह–लद्दाख, हिमाचल, कश्मीर

आज हम बात करने जा रहे हैं जोधपुर के रहने वाले दो युवकों के बारे में जिन्होंने तकरीबन 3000 किलोमीटर का सफर लिफ्ट लेकर पूरा किया है. सुनने में भले ही यह थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह बात बिल्कुल सच है कि इन दोनों युवकों ने अपनी एक बेहद लंबी यात्रा को लिफ्ट के जरिए पूरा किया है.

जिसकी वजह से ये चर्चा का विषय बन गए हैं. पेशे से एडवोकेट आकाश विश्नोई और लॉ स्टूडेंट अजय मेहरा ने तकरीबन 28 दिन में शिमला से जम्मू तक अपना सफर लिफ्ट के जरिए पूरा किया. जिसके दौरान उन्हें कई रोमांचक अनुभव प्राप्त हुए. आकाश ने बताया कि वह जोधपुर से शिमला तक 480 रुपए के टिकट में ट्रेन से पहुंचे.

इसके बाद ही उनकी असल यात्रा शुरू हुई और वह अपनी मंजिल की तरफ दौड़ पड़े. वह शिमला से लिफ्ट लेकर किन्नौर, स्पीति, मनाली, लद्दाख और जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े. जहां उन्हें अलग-अलग लोगों से लिफ्ट मिलती रही और वह आगे बढ़ते रहे. हालांकि वापसी के समय बडियाल के निकट उन्हें लैंडस्केप के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. लेकिन सेना की मदद से उन्होंने तकरीबन 35 किलोमीटर का सफर पैदल पूरा किया.

ऐसे हुई सफर की शुरुआत :– आकाश और अजय ने इस विषय में बताया कि उन्हें शुरुआत से ही ट्रैवलिंग का बेहद शौक रहा है. वे इससे जुड़े वीडियो अक्सर देखा करते थे ताकि कुछ अनुभवों को समझा जा सके. इसके बाद ही दोनों ने तय किया कि वह कम खर्चे में अपनी यात्रा को पूरा करेंगे और विभिन्न स्थानों पर एक अलग अनुभव की प्राप्ति करेंगे.

आकाश ने इस विषय में बताया है कि उन्होंने 29 मई को जोधपुर से अपना सफर शुरू किया जहां वह पहले शिमला पहुंचे. शिमला पहुंचने के बाद आगे की यात्रा के लिए दोनों हाईवे पर पहुंच गए जहां उन्हें पहली लिफ्ट प्राप्त हुई और इसके बाद वह लगातार लिफ्ट लेते रहे.

आकाश ने कहा कि इस सफर में उन्हें अलग लोगों से लिफ्ट प्राप्त हुई. यहां तक कि कुछ लोगों ने तो उन्हें खाना भी खिलाया और अपने घर में भी रखा. लेकिन इस दौरान उन्होंने अनुभव किया कि कश्मीर के लोग आंतकवाद से खासे सहमे हुए हैं और लिफ्ट मांगने के दौरान कई लोग ऐसा करने से कतराने लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *