भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी प्रीति जैन कुछ ही समय पहले राजस्थान के दौसा जिले की पहली महिला एसपी बनी है. राज्य सरकार ने कुछ ही समय पहले भारतीय पुलिस सेवा के 32 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी जिसमें प्रीति जैन को दौसा जिला आवंटित किया गया है. जिसमें दौसा जिले के हालिया पूर्व एसपी राजकुमार गुप्ता का तबादला स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, जयपुर के कमांडेंट पद पर हुआ है.
ऐसे में दौसा जिले में राजकुमार गुप्ता की जगह अब प्रीति जैन ने ली है. यह इसलिए ही बेहद खास है क्योंकि प्रीति जैन इस जिले की पहली महिला एसपी है. आपको बता दें प्रीति जैन साल 2009 के आईपीएस बैच की अधिकारी है. मूल रूप से वह श्रीगंगानगर की रहने वाली है.
अगर बात करें प्रीति जैन की क्वालिफिकेशन के बारे में तो प्रीति अर्थशास्त्र में एम. फिल है. इससे पहले वह टोंक और हनुमानगढ़ में काम कर चुकी है. साथ ही बता दें कि दौसा जिले से पहले प्रीति जैन चित्तौड़गढ़ जिले में ड्यूटी कर रही थी. आपको बता दें कि प्रीति जैन के पति राहुल जैन भी एक आईपीएस अधिकारी है जो वर्तमान में दिल्ली में कार्यरत हैं.
4 साल में बदले 6 SP :– जिला दौसा ने इस वजह से भी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि पिछले कुछ समय से यहां लगातार बार-बार एसपी का तबादला हो रहा है. इससे पहले राजकुमार गुप्ता ने 31 मार्च 2022 को दौसा जिले में एसपी का कार्यभार संभाला और केवल 3 महीने बाद ही उनका तबादला कर दिया गया.
लेकिन इस दिन वहां के कार्यकाल में राजकुमार गुप्ता का जिले के प्रति प्रदर्शन शानदार रहा. जिसमें उन्होंने कई ऐसे मामलों को सुलझाया जो काफी समय से लंबित थे. वहीं पिछले 4 साल में इस जिले में अब तक 6 बार एसपी बदले जा चुके हैं. फरवरी 2018 में योगेश यादव को बदलकर चुनाराम जाट को एसपी बनाया गया.
जिस के कुछ ही समय बाद प्रहलाद राम कृष्णियां को यह पद दिया गया. 18 माह बाद मनीष अग्रवाल को यहां का एसपी बनाया गया. जिसके बाद अनिल बेनीवाल ने यह पद संभाला. अनिल बेनीवाल के बाद राजकुमार गुप्ता ने तीन माह के लिए यह कार्यभार संभाला और अब राजकुमार गुप्ता को हटाते हुए प्रीति जैन को यह पद सौंप दिया गया है.