इस भीषण गर्मी में कई बार हम बाहर जाने का मन बनाते हैं लेकिन मौसम की नजाकत देखते हुए हम अपना मन बदल लेते हैं. क्योंकि गर्मी में बाहर जाना मतलब पसीने से लथपथ! ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे मिनी कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से बाहर अपने साथ लेकर जा सकते हैं.
यह मिनी कूलर आपको भीषण गर्मी में भी ताजगी का अनुभव करवाएंगे. साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम है. ये काफी तेज ठंडी हवा देते हैं साथ ही है आवाज भी नहीं करते. खास बात यह है कि इन्हें आप कहीं भी रख सकते हैं इसलिए आप पढ़ाई के वक्त और अपने ऑफिस आदि स्थानों पर भी इनका प्रयोग कर सकते हैं.
Mini portable air cooler, personal space cooler :– यह बेहद हल्का और पोर्टेबल मिनी कूलर है. जिसका प्रयोग आप घर में भी कर सकते हैं. साथ ही इसमें आपको तीन अलग-अलग प्रकार के फंक्शन भी प्राप्त होते हैं जिनकी सहायता से आप अपनी इच्छा अनुसार हवा को कम ज्यादा कर सकते हैं. यह सेल में आपको ₹700 तक प्राप्त हो जाता है. साथ ही इसके टैंक को भरना भी काफी आसान है जो एक बार भरने के बाद तकरीबन 8 घंटे तक ठंडी हवा देता है.
Shubham enterprise portable small plastic air conditioner :– यह मिनी एसी पोर्टेबल मिनी कुलर है जिसे आप घर और बाहर दोनों स्थानों पर प्रयोग कर सकते हैं. इसमें हम आइस्ड वॉटर भी डाल सकते हैं जिससे यह बेहद ठंडी हवा देता है. इसके ब्लॉवर को भी ऊपर और नीचे आसानी से सेट किया जा सकता है. यह कार समेत वर्किंग टेबल पर भी बेहद ठंडी हवा देता है. सेल में यह कूलर आपको ₹500 से कम कीमत में प्राप्त हो जाएगा.
Seems portable dual bladeless mini cooler desktop table :– यह ड्यूल ब्लडलेस छोटा पोर्टेबल कूलर है जिसे आप अपनी कार में अथवा टेबल पर प्रयोग कर सकते हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह पावर भी कम लेता है इसीलिए आपके बिजली का बिल भी कम आएगा. बेहद हल्का होने के कारण इसे कहीं लाना ले जाना भी काफी आसान है.
SASIMO Humidifier purifier mini cooler for room :– इस कूलर को आप यूएसबी पावर द्वारा पावर दे सकते हैं. यह कॉन्पैक्ट और बेहद हल्का है. साथ ही यह ज्यादा स्पेस भी नहीं घेरता है. इस कूलर की सबसे खास बात यह है कि इसमें साथ अलग-अलग रंग की नाइट लाइट भी लगी हुई है जिसमें आप हवा के साथ रंग बिरंगी लाइटों का आनंद भी ले सकते हैं. इसके अलावा इसमें बेहतरीन स्पीड कंट्रोलिंग सिस्टम भी है.