चाइनीस स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने भारत में अब एक नयी टेक्निकल पेशकश की है जिसमें कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना एक नया सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च किया है. इससे पहले भी कंपनी कई सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी भारतीय बाजार में परोस रही है जिसमें अब उन्होंने एक नई पेशकश की है.
कंपनी के इस नए सिक्योरिटी प्रोडक्ट का नाम Xiaomi 360 home security camera 1080 2i रखा गया है. जिसे कंपनी काफी अफॉर्डेबल सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी बता रही है. इसीलिए हम आपको आज इस सिक्योरिटी कैमरा के फीचर्स से अवगत कराने जा रहे हैं.
क्या है इसमें खास ? निर्माता कंपनी के अनुसार यह सिक्योरिटी कैमरा उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो हर समय अपने घर की सिक्योरिटी एक क्वालिटी रेगुलेशन के साथ चाहते हैं. क्योंकि यह सिक्योरिटी कैमरा अन्य कई कैमरों से बेहतर FHD वीडियो डिलीवर कर सकता है. क्योंकि यह कैमरा 360 डिग्री हॉरिजॉन्टल व्यू (आडा़ दृश्य) और 180 डिग्री वर्टिकल व्यू (लंबवत दृश्य) को सपोर्ट करता है.
इसके अलावा इसमें नाइट विजन के लिए 940 mm इन्फ्रारेड LED दिए गए है. कंपनी के दावे के अनुसार ये कैमरा AI human detection को भी सपोर्ट करता है. इस कैमरा के यूजर से एप्लीकेशन की सहायता से इसे कंट्रोल कर सकते हैं साथ ही लाइव फीड से स्नैपशॉट भी ले सकते हैं.
अगर बात करें इस कैमरा की कीमत के बारे में तो बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस की वर्तमान कीमत ₹2,999 तय की है. इसकी पहली सेल 7 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है. अगर आप इस कैमरा को खरीदना चाहते हैं तो आप एमआई ऑफिशल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे एप्लीकेशन की सहायता से भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा यह कैमरा आपको कई ऑफलाइन रिटेल शोरूम में भी प्राप्त हो जाएगा. जहां आप स्वयं भली-भांति परख करके इसकी खरीदारी कर सकते हैं.