जयपुर : हाल ही में जयपुर के चोमू के चिथवाड़ी ग्राम पंचायत के रहने वाले अमर सिंह देवेंदा ने बेंगलुरु की धरा पर महज 24 घंटे में 258.4 किलोमीटर दौड़ कर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. अमर सिंह ने इस में गोल्ड मेडल हासिल किया है जिसके चलते पूरे गांव को उन पर नाज है और गांव वालों में खुशी का माहौल है.
अमर सिंह जब बेंगलुरु से गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव पहुंचे तब जगह-जगह उन का साफा और माला पहनाकर स्वागत हुआ. साथ ही मिठाइयां भी बांटी गई. आपको बता दें कि अमर सिंह ने एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में NEB स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित प्रदर्शन में लगातार दौड़ कर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.
सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले अमर सिंह ने 24 घंटे में कुल 400 मीटर के 645 चक्कर लगाए जिसमें उन्होंने तकरीबन 258.4 किलोमीटर की दूरी तय की. खास बात यह है कि इसमें अमर सिंह ने एशिया ओसेनिया इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अपने ही देश के उल्लास नारायण का 250.3 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाया है.
अमर सिंह ने अपनी कामयाबी के विषय में बताया है कि जब सुबह 8:00 बजे दौड़ शुरू होनी थी तब उनके दिमाग में उसको लेकर एक जुनून और उल्लास था. उनका एक ही फोकस था की दौड़ के 24 घंटे पूरे होते ही तिरंगा उनके हाथों में हो. हालांकि यह दौड़ काफी कठिन भी थी क्योंकि 10:00 बजे के बाद धूप और वातावरण में नमी होने के कारण पाचन संबंधित समस्या हुई.
जिससे कहीं हद तक स्पीड कम हुई लेकिन अमर नहीं रुके और उन्होंने अपने प्रयासों के बलबूते एक नया रिकॉर्ड कायम किया. क्योंकि उनका कहना है कि वह चाहते थे कि भारत का नाम इस मैराथन में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाए. आपको बता दें कि इस मैराथन में सभी देशों के कुल 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.