जयपुर: स्कूल टीचर खुद बने कारीगर, स्कूली कमरों की हालत खराब, छतों से टपकते पानी को किया ठीक

जयपुर: जयपुर के ग्राम पंचायत नांगल कोजू के सरकारी स्कूल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, डेरा का बास में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही साथ यहां के अध्यापक गण भी समस्याओं के दौर से गुजर रहे हैं. क्योंकि इस विद्यालय की इमारत काफी जर्जर अवस्था में है जिसके चलते यह पढ़ाई में व्यवधान डालती है.

जैसा कि सभी जानते हैं वर्तमान समय में वर्षा आदि प्राकृतिक कारणों से भी विद्यालय की जर्जर इमारत कड़ी समस्याएं खड़ी कर रही है जिसमें अक्सर विद्यालय के कमरों की छतों से पानी टपकता है.

इस विषय में प्रधानाचार्य मिथलेश मंडोवरा ने बताया है कि इस विद्यालय में तकरीबन 8 कमरे हैं जिनमें से दो कमरे तकरीबन 20 वर्ष पूर्व जल संरक्षण हेतु बनाए गए थे. लेकिन विद्यालय के पास में ही तालाब होने के कारण दीवार में दरार आ गई है. इसी के चलते विद्यालय की चारदीवारी का एक हिस्सा भी झुक गया है.

इस मौसम में इन दीवारों से लगातार पानी टपकता है. इसके अलावा इमारत के झुकने के कारण किसी प्रकार का हादसा होने की आशंका भी बनी हुई है. यही कारण है कि बारिश के समय छतों से टपकते पानी को रोकने के लिए यहां के शिक्षक गण कभी कबार कारीगर बनकर भी इस समस्या को रोकने का प्रयास करते हैं.

अपने छात्रों की शिक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए शिक्षकों का यह प्रयास भी सराहनीय है लेकिन यह इस समस्या का समाधान नहीं है. विद्यालय की इस जर्जर अवस्था का संज्ञान राजनीतिक चेहरों और अधिकारियों को भी है. विद्यालय की इमारत की बुरी अवस्था को देखते हुए ही शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ने इस विद्यालय में तीन अतिरिक्त कमरे बनाने की घोषणा की है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन कमरों के निर्माण के पश्चात विद्यालय की इमारत में कुछ सुधार होगा. इन नए कमरों का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *