jaipuria hospital jaipur

जयपुरिया बना स्मार्ट हॉस्पिटल: स्मार्ट पार्किंग से एक साथ खड़े हो सकेंगे 600 वाहन, सेंसर से बुझेगी आग

जयपुर : प्रदेश की राजधानी जयपुर में पहली बार किसी अस्पताल में स्मार्ट पार्किंग बनाई गई है. यह पार्किंग स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई है. नगर ने इस पार्किंग को बीओटी (बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर) मॉडल के तहत तैयार किया है.

आपको बता दें कि जयपुरिया में 12.41 करोड़ रुपए की लागत से 1150 स्क्वायर फीट में पार्किंग की सुविधा की गई है जिसमें एक साथ तकरीबन 600 वाहन खड़े हो सकते हैं. इसमें तकरीबन 160 कार और 435 दो पहिया वाहन एक साथ खड़े हो सकते हैं.इस डिजिटल पार्किंग में खास बात यह भी है कि इसमें एंट्री करते ही डिस्प्ले बोर्ड पर पता चल जाएगा कि पार्किंग के लिए जगह है या नहीं !

यदि इस स्थान पर किसी परिस्थिति में आग लग जाती है तो यहां का ऑटोमेटिक सेंसर अपने आप ही आग पर काबू पा सकता है. हालांकि इस पार्किंग को अभी तक लोगों के लिए खोला नहीं गया है लेकिन कुछ ही समय में इसे लोगों के लिए खोले जाने की तैयारी की जा रही है. खास बात यह भी है कि इसमें मेडिकल दुकानों की सुविधा भी होगी.

स्प्रिंकल से बुझाई जा सकेगी आग :– यदि इस क्षेत्र में आग लग जाती है तो स्प्रिंकल के जरिए इसे बुझाया जाएगा. इसके लिए इसमें जगह-जगह सेंसर लगाए गए हैं. इस पार्किंग की छत पर 1 लाख लीटर पानी का टैंक है. किसी परिस्थिति में जैसे ही इस पार्किंग में आग या धुआं उठेगा यह सेंसर अपने आप एक्टिव हो जाएंगे.

साथ ही इसमें सायरन बजने भी शुरू हो जाएंगे.दूसरी खास बात यह भी है कि पार्किंग शुरू होने की वजह से सड़कों पर जाम की समस्या में कमी आएगी. इस विषय में जयपुरिया के अधीक्षक डॉ महेश मंगल का कहना है कि अस्पताल में स्मार्ट पार्किंग बन कर तैयार हो गई है और जल्द ही लोग इसका लाभ उठा पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *