narayan beniwal car chori

जयपुर: विधायक बेनीवाल की स्कॉर्पियो चोरी, घर के बाहर से गाड़ी चुरा ले गए बदमाश

जयपुर : राजधानी जयपुर में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल की गाड़ी स्कॉर्पियो चोरी हो गई है. जानकारी के अनुसार विधायक नारायण बेनीवाल ने शनिवार 16 जुलाई को अपने घर के बाहर अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो खड़ी की थी. लेकिन रविवार सुबह 17 जुलाई को उन्हें अपने घर के बाहर गाड़ी नहीं मिली.

अपनी गाड़ी के चोरी होने के बाद विधायक ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर को फोन किया. इस मामले के बारे में खबर पाते ही श्याम नगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने जयपुर में नाकाबंदी करवाई लेकिन चोरों के बारे में कोई सुराग हासिल नहीं हो सका. इस विषय में श्याम नगर थाना एसएचओ श्री मोहन मीणा ने बताया कि शनिवार रात्रि को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक नारायण बेनीवाल की स्कॉर्पियो चोरी हो गई है.

विधायक वर्तमान समय में विवेक विहार श्याम नगर में रहते हैं. शनिवार रात्रि को तकरीबन 12:00 बजे तक यह गाड़ी उनके घर के बाहर खड़ी थी. लेकिन दूसरे दिन सुबह जब विधायक ने तकरीबन तड़के 7:00 बजे अपनी बालकनी से देखा तो उन्होंने पाया कि उनकी गाड़ी चोरी हो चुकी है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को फोन किया.

मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग ने चोरी घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. हालांकि अब तक कोई विशेष सुराग हाथ नहीं लग सका है इसके साथ ही नाकाबंदी भी करवाई गई है. आपको बता दें कि इस मामले के बारे में नारायण बेनीवाल के ड्राइवर जगदीश ने श्याम नगर थाना में स्कॉर्पियो चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है.

विधायक ने कहा पुलिस को कार्यप्रणाली सुधार करने की आवश्यकता:- नारायण बेनीवाल ने इस विषय में कहा है कि अब यहां बात केवल गाड़ी चोरी की नहीं है. जब विधायक के घर के बाहर से इस प्रकार गाड़ी चोरी की जा सकती है तो आमजन कितना डरा सहमा होगा! अगर ऐसे ही गाड़ियां चोरी हो जाती है तो आमजन अपनी रात दिन की कमाई इकट्ठा करके गाड़ी लेने का सोचता है.

ऐसे में वह इस बात से डर जाएगा कि यदि वह गाड़ी लेगा तो चोरी हो जाएगी. विधायक ने यह भी कहा है कि कहीं ना कहीं पुलिस कार्यप्रणाली को भी चुस्त-दुरुस्त करने की आवश्यकता है. पुलिस अपनी कार्यवाही पूरी करें और बदमाशों का पता लगाएं ताकि जनता तक अच्छा मैसेज पहुंच सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *