चिलचिलाती गर्मी धूप और उमस से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग पहाड़ी इलाकों का रुख करते हैं. भारत में सर्वाधिक लंबे चलने वाले मौसम गर्मी से हर कोई राहत पाना चाहता है इसके लिए अधिकांश लोग हिल स्टेशनों की तरफ जाना पसंद करते हैं. लेकिन किसी भी हिल स्टेशन पर घूमने जाने से पहले हमें अपने बजट का भी खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि किसी हिल स्टेशन पर ठहरने और खाने-पीने आदि की हेतु हमें काफी धनराशि की आवश्यकता पड़ती है.
लेकिन अगर आप भी किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाना चाहते हैं और साथ ही यह भी चाहते हैं कि इसमें आपको बहुत पैसा खर्च ना करना पड़े तो सरकारी गेस्ट हाउस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही शानदार और किफायती गेस्ट हाउस और होटल के बारे में जो आप की छुट्टियों को काफी यादगार बना सकते हैं.
KMVN Tourist Rest House:–
ये शानदार रेस्ट हाउस कसौनी में स्थित है. जहां से आप समुद्र तल से 1890 मीटर ऊंचाई पर स्थित पर्यटक हिमालय की चोटियां जैसे कि माउंट त्रिशूल, नंदा देवी और पंच चुली के व्यापक दृश्य देख सकते हैं. रेस्ट हाउस में सुंदर नजारों के अलावा गरम पानी, रेस्टोरेंट्स और पार्किंग जैसी आवश्यक सुविधाएं भी मौजूद है. यहां आपको 1723 रूपए की शुरुआती कीमत से कमरें मिल जाएंगे.
Hotel धनौल्टी heights :– पिछले कुछ समय से लोगों का पसंदीदा स्टेशन धनोल्टी काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसके साथ ही धनोल्टी होटल भी काफी पॉपुलर हो रही है. सुंदर नजारों के बीच बना ये होटल आपको सभी आधुनिक सुविधाएं देता है. इस होटल में आपको 1500 की शुरुआती कीमत से कमरा प्राप्त हो जाता है.
Hotel गढ़वाल टैरेस:– यह मसूरी में स्थित एक डीलक्स रेस्ट हाउस है. यह कपल के अलावा परिवार के लिए भी काफी अच्छा है. खास बात यह भी है कि यह काफी लोकप्रिय माल रोड पर स्थित है इसके बावजूद इसमें रहने के लिए कमरे की कीमत 1000 रुपए से शुरू होती है.
Hotel यमुना पाउंता :– अगर आप हिमाचल प्रदेश में पाउंता साहिब देखने जा रहे है तो यह जगह आपके लिए काफी किफायती है. प्राकृतिक सुंदर नजारों के अलावा इस होटल के गार्डन में कई खूबसूरत पेड़ हैं जो आपको प्रकृति के नजदीक होने का अहसास दिलाते हैं. इस रेस्ट हाउस में ठहरने के लिए आपको मात्र 990 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
मोर्गन house:– इस स्थान पर रुकने का आनंद आप बंगाल के कालीपोंग में जाकर उठा सकते है. जहां यह गोल्फ कोर्स के ठीक बगल में स्थित है. इस स्थान पर कमरों की साथ सजावट भी काफी ध्यान से की गई है इसके अलावा यहां आपको फायर प्लेस भी मिलता है. मोर्गन हाउस से आप कंचनजंगा के सुंदर नजारों का आनंद उठा सकते हैं. यहां एक कमरे का किराया 1800 रूपए से शुरू होता है.