Traffic rules : किसी भी वाहन चालक के लिए यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक होता है. यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए यह नियम आवश्यक होते हैं. ऐसे में इनका उल्लंघन करने पर किसी चालक को जुर्माना देना पड़ता है ताकि वह भविष्य में ऐसी गलती ना करें.
दुनिया के प्रत्येक देश में यातायात के कई नियम है जिनमें से कई नियम बेहद लचीले हैं तो कुछ इतने कठोर है कि इनकी चर्चा सबसे ज्यादा होती है. भारत में भी इस विषय में कई सख्त नियम बनाए गए हैं लेकिन आज हम आपको ब्रिटेन के एक ऐसे यातायात नियम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
भारत में तो कई लोग यातायात नियमों का उल्लंघन टशन से करते हैं. लेकिन शुक्र मनाइए कि आप ब्रिटेन में नहीं है अन्यथा आपकी जिंदगी भर की कमाई दो चार बार में ही खत्म हो सकती है.
ब्रिटेन के सख्त ड्राइविंग नियम : ब्रिटेन में न केवल कठोर यातायात नियम है बल्कि इनको तोड़ने वाले को सरकार नानी याद दिला देती है. यूं तो यहां यातायात के बेहद कठोर नियम है लेकिन यहां का सबसे फेमस नियम है The Highway code rule 97. इसके तहत आपको 5 लाख तक का जुर्माना भरना पड़ता है इसके साथ ही हमेशा के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी छीन सकता है.
इन नियमों में एक खास बात यह भी है कि आप ब्रिटेन की सड़कों में हिल्स या हवाई चप्पल पहन कर कोई भी वाहन नहीं चला सकते. अगर आप ऐसा करते हैं तो जुर्माने के साथ ही साथ हमेशा के लिए आप अपने लाइसेंस से भी हाथ धो सकते हैं. इसके पीछे सरकार का तर्क यह है कि जब आप चप्पल या हील्स पहनकर गाड़ी ड्राइव करते हैं तब आपके एंकल का मूवमेंट काफी कम हो जाता है. जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है.
आपको बता दें कि ब्रिटेन के अलावा स्कॉटलैंड और वेल्स में भी यातायात नियमों नियमों के तहत जूतों और कपड़ों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. यहां किसी भी चालक को ड्राइविंग के समय मोटे कपड़े पहनना भी मना है. साथ ही उसे हिल्स पहनने की भी सख्त मनाही है. अगर कोई भी चालक ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उस पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लग सकता है.