राजस्थान का शेखावटी क्षेत्र वह जगह बन सकता है जहां एक समय के किसान परिवार से भारत को अपना नया उपराष्ट्रपति मिलेगा. क्योंकि एनडीए ने अपने पक्ष से उपराष्ट्रपति पद हेतु पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में जगदीप धनखड़ को ही अगला उपराष्ट्रपति माना जा सकता है.
उपराष्ट्रपति चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है. वहीं 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है. इसी दिन मतगणना भी कर ली जाएगी. आपको बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल आगामी 10 अगस्त को समाप्त होना है. जिसमें वेंकैया नायडू का स्थान अब जगदीप धनकड़ ले सकते हैं.
क्योंकि संख्या बल के लिहाज से एनडीए के पास उपराष्ट्रपति चुनाव हेतु पर्याप्त संख्या में बहुमत है. इसके अलावा उन्हें सहयोगी दलों से भी पूरा समर्थन प्राप्त होने की उम्मीद है. इसी वजह से जगदीप धनखड़ का अगला उपराष्ट्रपति बनना लगभग निश्चित माना जा रहा है. ऐसा होते ही जगदीप धनखड़ शेखावटी क्षेत्र से भारत के दूसरे उप-राष्ट्रपति होंगे. इससे पहले शेखावटी क्षेत्र के ही भैरों सिंह शेखावत साल 2002 से 2007 तक उपराष्ट्रपति पद पर आसीन हो चुके हैं.
जगदीप धनकड़ का स्वर्णिम करियर:– आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के मौजूदा राज्यपाल जगदीप धनखड़ पेशे से एक वकील है. धनकड़ जयपुर में राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह झुंझुनू से साल 1989 -91 तक सांसद रह चुके हैं. इस दौरान वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं. इसके साथ ही वह साल 1993 से 1998 तक वह किशनगढ़ के विधायक भी रह चुके हैं.
18 मई 1951 को जन्मे जगदीप धनकड़ वर्तमान में लगभग 71 वर्ष के हैं. जिसमें उन्होंने कई विशेष उपलब्धियों को अपने नाम किया है. आपको बता दें कि जगदीप धनकड़ के विषय में यह भी कहा जाता है कि अक्सर वह गरीबों के हितों की वकालत करने के लिए बिना फीस लिए ही कोर्ट में उनकी पैरवी करने पहुंच जाया करते थे.