Gandhinagar Jaipur : गांधीनगर जयपुर स्थित ट्रांजिट होस्टल के पुराने 40 क्वाटर्स को ध्वस्त करके 32 बहुमंजिला इमारतों का निर्माण करने की योजना बनाई गयी है. इस कार्य हेतु प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है.
गहलोत सरकार ने इसके साथ ही साथ बावड़ियों के पुनरुद्धार के लिए भी 19.43 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है. आपको बता दें कि ट्रांजिट होस्टल में बनने वाले चार नए टावरों में से प्रत्येक में 8 प्रथम श्रेणी आवास, ग्राउंड फ्लोर पर कॉमन रूम, हॉल और पार्किंग के साथ बेसमेंट में तकरीबन 135 वाहनों के पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022–23 के बजट में ओल्ड ट्रांजिट होस्टल के पुराने 40 क्वार्टर्स को ध्वस्त करके प्रथम श्रेणी के 32 बहुमंजिला इमारतें बनाने की घोषणा की थी. जिस पर अब निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि कुछ ही समय में यह बनकर तैयार हो जाएगी.
गहलोत राज में बावरियों का भी पुनरुद्धार :– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास कार्यक्रमों की कड़ी में ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने और उनका पुनरुद्धार करने के लिए भी विकास कार्यक्रम तेज किए हैं. इसके लिए गहलोत ने कोटा, बूंदी, टोंक, दौसा और जयपुर जिलों में बावडि़यों के पुनरुद्धार के लिए 19.43 करोड़ रुपए की धन राशि स्वीकार की है.
आपको बता दें कि इस धनराशि से जयपुर के गोनेर के तालाब के पास स्थित बावड़ी और जगनाथ महादेव मंदिर बावड़ी समेत आमेर स्थित पन्ना मीना कुंड के लिए 4.95 करोड़ का पूर्ण पुनरुद्धार कार्यक्रम करवाया जाएगा. गौरतलब है कि यह राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए एक सफल कदम है.
और आने वाली पीढ़ी को बावड़ी सभ्यता से अवगत कराने के लिए इनका संरक्षण आवश्यक भी है. अतः इसी कार्य के क्रियान्वयन हेतु माननीय मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा पत्र साल 2022–23 में बावरियों के पुनरुद्धार के लिए 20 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की थी.